रांची (RANCHI) : गेल (इंडिया) लिमिटेड, रांची सीजीडी ने 29 जुलाई 2025 को सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेचुरल गैस पाइपलाइन पर किसी संभावित आपात स्थिति में तैयारियों का आकलन करने के लिए एक ऑफ-साइट मॉक ड्रिल का आयोजन किया.
यह पाइपलाइन रांची शहर में 10,000 से अधिक घरों, 23 सीएनजी स्टेशनों, 35 वाणिज्यिक और औद्योगिक ग्राहकों और 713 किलोमीटर लंबी लाइन को गैस की आपूर्ति करती है. हाइड्रोटेस्ट में विफलता के कारण सिलेंडर फटने और आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा आवश्यकताओं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए ऑफ-साइट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.
इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, जिला पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम के साथ-साथ जिला प्रशासन की टीम ने भाग लिया. स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने इस मॉक ड्रिल को देखा.
मौके पर गेल (इंडिया) लिमिटेड, सीजीडी रांची-प्रशांत कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक- जीए प्रभारी ने बताया कि सीएनजी वाहन चालकों के लिए हर 3 साल में सीएनजी सिलेंडर का हाइड्रोटेस्ट करवाना जरूरी है. इसके अलावा, गैस पाइपलाइन पर हर 50 मीटर पर एक मार्कर होता है, जो दर्शाता है कि यहां से उच्च दबाव वाली गैस लाइन गुजर रही है. किसी भी खुदाई करने से पहले उस आरसीसी मार्कर पर लिखे फोन नंबर पर सूचित करें/डिग ऐप के माध्यम से अनुरोध करें.
सीजीडी रांची के अग्निशमन एवं सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सौरव आनंद ने बताया कि गैस पाइपलाइन जमीन से एक से दो मीटर की गहराई पर दबी हुई है. लाइन की सुरक्षा की देखभाल के लिए लाइन पेट्रोलर तैनात किए गए हैं. किसी भी गैस रिसाव की स्थिति में, लाइन पेट्रोलर तुरंत स्थानीय नियंत्रण कक्ष को सूचित करते है. उन्होंने यह भी बताया कि यदि प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में कोई रिसाव है, तो लोग स्थान के विवरण के साथ गेल कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर- 1800123121111 पर सूचना दें.
Recent Comments