टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच संबंधों में सुधार के संकेतों का सीधा असर इन कीमती धातुओं के दामों पर पड़ रहा है. निवेशक अब सुरक्षित निवेश साधनों जैसे गोल्ड और सिल्वर से पैसा निकालकर शेयर बाजार जैसी जोखिम भरी परिसंपत्तियों में निवेश बढ़ा रहे हैं.

साउथ कोरिया के बुसान शहर में हुई अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बैठक में दोनों देशों के बीच टैरिफ समेत कई अहम मुद्दों पर समझौता हुआ. बैठक करीब दो घंटे से अधिक चली और इसमें व्यापारिक तनाव कम करने पर सहमति बनी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका ने चीन पर लगाए गए आयात शुल्क को 10 फीसदी घटाकर 57 प्रतिशत से 47 प्रतिशत करने का फैसला किया है. इसके साथ ही चीन ने भी अमेरिकी सोयाबीन की खरीद फिर से शुरू करने पर सहमति जताई है.

इसके अलावा, रेयर अर्थ मिनरल्स से जुड़े विवाद को भी सुलझा लिया गया है. इन समझौतों के बाद दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों में नरमी आने की उम्मीद जताई जा रही है. इस सकारात्मक प्रगति का असर अंतरराष्ट्रीय बाजार पर साफ दिख रहा है — जहां सोना और चांदी की मांग में कमी आई है.

शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,320 डॉलर प्रति औंस और चांदी 27 डॉलर प्रति औंस के करीब ट्रेड कर रहा था, जो सप्ताह की शुरुआत की तुलना में मामूली गिरावट है. वहीं भारतीय बाजार में भी सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि दिल्ली बुलियन मार्केट में सोना 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,500 रुपये प्रति किलो तक लुढ़क गई है.

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर ट्रेडिंग की शुरुआत के साथ ही सोने की कीमत में करीब 2,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी 1,600 रुपये से अधिक सस्ती हो गई.

विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका-चीन के बीच रिश्तों में सुधार से वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता की उम्मीद बढ़ी है, जिससे निवेशक अब अन्य परिसंपत्तियों में अवसर तलाश रहे हैं. हालांकि, जानकारों का यह भी मानना है कि यदि भविष्य में भू-राजनीतिक तनाव या महंगाई दर में कोई बड़ा बदलाव होता है, तो सोना और चांदी की कीमतें फिर से तेजी पकड़ सकती हैं. फिलहाल निवेशकों को सतर्क रहकर बाजार के उतार-चढ़ाव पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जा रही है.