गिरिडीह(GIRIDIH): बुधवार को नावाडीह गोमो मुख्य पथ पर एक व्यक्ति के साथ लूटपाट का मामला सामने आया हैं. जहां कैसधारी गांव के समीप चावल खरीदने गया व्यक्ति इस घटना का शिकार बन गया. बता दें कि गिरिडीह जिला के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका निवासी संदीप कुमार साहू को दो अज्ञात अपराधियों ने ऑटो रोककर चाकू से घायल कर 20,000 रूपए लूट लिया गया. जिसके बाद अपराधी घटना को अंजाम देकर होंडा शाइन बाइक से फरार हो गए.
विधायक ने घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल
वहीं घटना के बाद डुमरी विधायक जयराम महतो इस मार्ग से गुजर रहे थे. तभी उन्होंने घायल संदीप को नावाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर थाना के एएसआई विपिन कुमार महतो दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू करते हुए अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद
वहीं इस घटना को लेकर विधायक जयराम महतो ने कहा कि हमने अपना फर्ज निभाया है, सड़क पर घायल को उठाकर अस्पताल पहुंचा कर इलाज करवाया. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को अपराधियों द्वारा चाकू मार कर उससे 20,000 रूपए की लूट कर ली गई थी. झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद है, अपराध चरम पर है पुलिस इस मामले पर पहल करें.
जानिए क्या है पूरी घटना
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि संदीप अपने माल वाहक ऑटो से धान खरीद कर वापस घर लौट रहे थे. जिसके बाद अचानक कुछ अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और केैसधारी गांव के पास धान खरीदने का बहाना बनाकर ऑटो रुकवाया फिर ऑटो में बैठकर संदीप से पैसे की मांग करने लगा. जब उसने पैसे नहीं देने की बात कहीं तो अपराधियों ने चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया. जिसके बाद पैकेट में रखे करीब 20,000 रूपए ले दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए. इधर, घायल व्यक्ति के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. विधायक ने पुलिस को अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है, क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को लेकर स्थानीय लोग चिंतित है.

Recent Comments