टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आंध्र प्रदेश के सत्य साई जिले में एक भीषण और दर्दनाक हादसा हुआ है. इसमें आठ लोगों की मौत हो गई. सभी जिंदा जल गए. हाईटेंशन इलेक्ट्रिक वायर यानी बिजली तार के सीधे संपर्क में आने से ऑटो में आग लग गई. ऑटो में आग लगने पल में भर में सभी सवार लोग ज़िंदा जल गये.किसी को भागने का मौका नहीं मिला.ऑटो में मजदूर सवार थे. इनमें 5 महिलाएं शामिल थीं. आसपास के लोग कुछ कर पाते, इतना समय भी नहीं मिला. पुलिस के अनुसार यह घटना सत्य साई जिले के चिल्लाकोंडायपल्ली में घटी. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को दस-दस लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है.जगन मोहन रेड्डी फिलवक्त पेरिस में हैं.उन्होंने घटना पर शोक जताया है.
आंध्र प्रदेश के सत्य साई जिले में भी'षण हा'दसा, जानिए क्या हुआ?

Recent Comments