टीएनपी टैक(TNP TECH):आजकल के दौर में स्मार्टफोन हमारा शौक नहीं बल्कि जरूरत बन चुका है. स्मार्टफोन के बिना हमारा कोई भी काम पूरा नहीं हो सकता है. एक तरीके से मानो तो हम स्मार्टफोन से पूरी तरह से घिर चुके है. वहीं जिस तरह से तेजी से साईबर अपराध बढ़ रहा है उसको देखते हुए स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय यूजर्स को काफी ज्यादा सावधानियों का भी ध्यान रखना चाहिए, वरना आपके खाते में रखे सारे पैसे उड़ा लेंगे.
यदि आपके स्मार्टफोन में भी मौजूद है ये फालतू के ऐप, तो तुरंत करें डिलीट
आपको बताये कि हमारे फोन में बहुत सारे ऐप होते हैं जिसके जरीये हम अपने जरूरत के काम करते है, लेकिन बहुत सारे ऐप ऐसे भी होते हैं जिनकी कोई जरूरत भी नहीं होती और यह हमारे फो फोन में ऐसे ही बेकार पड़े रहते हैं, लेकिन कभी-कभी हमें एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी नकली कॉपी किए गए ऐप्स मिलते हैं जो हमारे डेटा को चोरी करके उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.अब इसकी पहचान कैसी की जाए चलिए जानते है.
फ्रॉड ऐप आपके खाता को खाली कर सकते है
कई बार आपको पता ही नहीं चलता है कि आपके फोन में कोई फ्रॉड ऐप भी इंस्टॉल हो चुका है ऐसे ऐप्स इनाम का लालच देकर यूजर से रजिस्ट्रेशन करवाते हैं और पर्सनल जानकारी जैसे बैंकिंग डिटेल, इमेल आईडी पासवर्ड लेकर पैसे उड़ा लेते अब इनकी पहचान कैसे की जा सकती है, इनसे कैसे बचना चाहिए आज हम आपको बतानेवाले है.इसलिए इनका फोन में रहना आपके लिए खतरे से खाली नहीं है.
लालच देकर इन ऐप्स के जरीये आपकी पर्सनल जानकारी ली जाती है
यदि आप भी ऐसे ऐप्स को नहीं पहचान पाते हैं तो चलिए हम बताते हैं कि कैसे आप इनकी पहचान कर सकते हैं.तो आपको बताये कि फेक ऐप्स हमेशा आकर्षण रिवॉर्ड पॉइंट्स देकर और उपहारों का लालच देकर ऐप में आपसे रजिस्ट्रेशन करवाते है, और इसका गलत इस्तेमाल करते है.यह दरअसल असली ऐप्स की नकल करते हैं और एकादम उन इनके जैसा ही इंटरफ़ेस दिखाते है,जिससे लोग धोखा खा जाते है.इससे नकली और असली में फर्क करना मुश्किल हो जाता है.आसान से भाषा में कहे तो अगर आप ऐप्स को ध्यान से देखें और फंक्शन समझने की कोशिश करें तो इनकी पहचान हो सकती है, इन फेक ऐप्स को इंस्टॉलेशन के दौरान आपकी ऐसी अनुमतियां मांगी जाती हैं जिनमे इनकी जरूरत नहीं है. उदाहारण के तौर पर आप देख लीजिए कि किसी कैलकुलेटर ऐप में कॉल की डिटेल्स की जरुरुन नहीं होती है, लेकिन यदि फिर भी एक्सेस करने की अनुमति मांगी जा रही है, तो आपको समझ जाना चाहिए कुछ गड़बड़ है.
Recent Comments