टीएनपी डेस्क: देश में सर्दी का मौसम अपने चरम पर है. ठंड से बचने के लिए लोग कई उपाय अजमा रहे हैं. किसी ने सर्द हवाओं में घर से बाहर ही निकलना बंद कर दिया है तो कोई अलाव जला रहा है. इतना ही नहीं, कई लोगों ने तो ठंडे पानी से ही दूरी बना ली है. घरों में हीटर लग गए हैं. इस तरह से ठंड से बचने के लिए हर कोई अलग तरीका अजमा रहा है. ऐसे में इसी बीच एक शख्स ने ठंड से बचने का अलग ही तरीके का जुगाड़ लगाया है. इस शख्स का अलाव जलाने व ठंड से बचने का जुगाड़ ऐसा है कि देखना वाला हर कोई अपना सिर फोड़ रहा है.
सर्दी से बचने के लिए शख्स बना खतरों के खिलाड़ी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स ने ठंड से बचने का अलग ही तरीका आजमाया है. लोग ठंड में अलाव जलाते हैं पर यह शख्स तो अलाव पर ही लेट गया है. दरअसल, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पैकेजिंग वाली लकड़ियों के ऊपर लेटा हुआ है और नीचे आग जल रही है. आग से बेफिक्र वह आराम से लकड़ियों पर लेटा हुआ है. हालांकि, जैसी ही आग की लपटें थोड़ी उग्र होती हैं तो वैसे ही वह शख्स लकड़ियों के ऊपर से उठकर भाग जाता है.
हैरान हो गए यूजर्स
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर @altu.faltu नाम के पेज से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. पोस्ट होते ही यह वीडियो भी आग की तरह वायरल हो गई है. अब तक हजारों से अधिक लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वहीं, कई लोग कमेंट्स में इस शख्स की मजे भी ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘लगता है इसने ठंडे पानी से नहा लिया था.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘बंदा माउंटेन ड्यू पी कर लेटा है. तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि, ‘माउंटेन ड्यू नहीं ये ओल्ड मॉन्क का असर है.’ वहीं, चौथे यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘ठंड के कारण शायद यमराज ने भी आज कल खुद को कमरे में बंद रखा है.’

Recent Comments