टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट मैच चल रहा है. जहां एक तरफ दोनों टीम एक –एक की बराबरी पर है. तो वहीं चौथे टेस्ट मैच काफी रोमांच से भरा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और भारतीय खिलाड़ियों के बीच टक्कर भी देखी जा रही है. वहीं बात दोनों टीम के फैंस की करे तो सभी फैंस का जोश सातवें आसमान पर दिख रहा है. लेकिन इन सबके बीच एक मामला MCG स्टेडियम के बाहर देखने को मिल रहा है. जहां भारतीय फैंस और खालिस्तानी समर्थक आपस में भीड़ गए है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है.

जानिए क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच आज चौथे दिन का टेस्ट खेला जा रहा है. इसी बीच जब कुछ ब्रेक के बाद स्टेडियम से बाहर गए तो, उन्हें खालिस्तान समर्थक मिल गए, जो स्टेडियम के बाहर खालिस्तान का झंडा लेकर पहुंचे थे. और जैसे ही खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय फैंस को देखा तो भारतीय फैंस का विरोध करना शुरू कर दिया. जिसके बाद मामला बढ़ गया, खालिस्तानी समर्थक और भारतीय फैंस के बीच विवाद शुरू हो गया. एक तरफ जहां भारतीय फैंस भारत जिंदाबाद का नारा लगाते हुए भारत का झंडा लेकर खालिस्तानी समर्थकों के सामने खड़े हो गए. इसी बीच मेलबर्न पुलिस भी तुरंत ऐक्टिव हो गई और पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराने की कोशिश की, जिसके बाद स्थिति में सुधार आया.

ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त

आपकों बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मजबूत बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 228 रन बनाए, जिससे उनकी कुल बढ़त 333 रनों की हो गई. नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड की जोड़ी ने 10वें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की है.