पटना(PATNA):खेसारी लाल यादव भोजपुरी के ऐसे गायक और अभिनेता है जिनको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोग पहचानते है.उनके गानो को और उनको बिहार में काफी ज्यादा प्यार दिया जाता है ऐसे में खेसारी लाल यादव ने कल राजद पार्टी जॉइन कर ली है. अपनी पत्नी चंदा देवी और खुद राजद की सदस्यता ली है.साथ ही यह संकेत भी दिया है कि शायद वह छपरा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतर सकते है या उनकी पत्नी भी उतर सकती है दोनों में से कोई एक अपनी किस्मत आज़मा सकता है.वही इसके बाद बिहार में खेसारी लाल के नाम की चर्चा काफी ज्यादा होने लगी है.
खेसारी लाल हमारे भाई जैसे है
वही जब बीजेपी सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी से खेसारी लाल पर सवाल पूछा गया तो उन्हें कहा कि खेसारी लाल हमारे भाई जैसे है.यदि वह चुनावी मैदान में उतर रहे हैं तो अच्छी बात है लेकिन बिहार में एनडीए की लहर है ऐसे में कहना मुश्किल है कि वह जीतेंगे या हारेंगे.
कितना मिलेगा प्यार या विश्वास समय बताएगा
उनकी बातों से साफ नजर आ रहा था कि वह खेसारी लाल का विरोध बिल्कुल नहीं कर रहे हैं लेकिन वे अपनी पार्टी का समर्थन जोर-शोर से कर रहे है.अब देखना होगा कि खेसारी लाल या उनकी पत्नी चंदा देवी को बिहार विधानसभा चुनाव में कितना प्यार मिलता है, वो जीतते है या हार का सामना करना पड़ता है

Recent Comments