वैशाली(VAISALI): बिहार में सरकार शराब बंदी का लाख दावा कर ले, लेकिन हकीकत कुछ और है. सिर्फ छपरा और वैशाली में एक सप्ताह में 22 लोगों की मौत कथित जहरीली शराब के वजह से हुई है.जबकि अभी कई गंभीर रूप से बीमार है. लगातार हो रही मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.बिहार में शराब पूरी तरह से बंद है. लेकिन बिहार में हर मुहल्ले में शराब की बिक्री की जा रही है. इसमें स्थानीय पुलिस की सनलिप्ता से इनकार नहीं किया जा सकता.               

शनिवार की सुबह राघोपुर के जुड़ावनपुर में जहरीली शराब पिने से राजू राय और गांधी राय की हालात खराब हुई. जिसके बाद दोनों को परिजनों ने  पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.  जंहा शाम होते होते दोनों की मौत हो गई.    

वहीं शनिवार को ही महुआ के भदवास में भी दो लोगों  की मौत हुई है. मृतकों में विकास और सुनील जो रिश्ते में साढू थे. साढ़ू के घर आने पर विकास ने शराब पार्टी का आयोजन किया. लेकिन शायद उन्हे ये मालूम नहीं था कि यह शराब उनके जान के लिए आफत बन जाएगी.शराब पीने के महज कुछ घंटों के अंदर दोनों की हालत खराब हुई.परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया तब तक बहुत देर हो चुकी थी. विकास महुआ के भदवास का रहने वाला था जबकि सुनील देसरी के नयागांव का. पार्टी में शराब पिने वाले कई अन्य लोग भी बीमार है. एक के बाद एक मौत के सिलसिले के बीच जंदाहा के धंधुआ में भी एक सख्स की कथित तौर पर जहरीली शराब पिने से मौत हुई है.

जबकि राजापाकड़ के कल्याणपुर में एक युवक मुन्ना की जहरीली शराब पिने से मौत हो गई.ज्यादातर मामलो में मौतों के बाद स्थानीय लोगों  ने शराब को लेकर हुई मौत को लेकर चुप्पी साध ली है.राजापाकड़ के कल्याणपुर में शराब पिने से हुई मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. इस दौरान जानकार बवाल भी काटा. परिजन सीधे शराब बिक्री कराने का आरोप पुलिस पर लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और शराब माफिया के साथ साठ गाठ की वजह से गाँव में शारब की बिक्री होती है. सदर अस्पताल में युवक मुन्ना के शव को पोस्टमार्टम कराने पहुंची पुलिस से भी ग्रामीणों की झड़प हो गई. मामला बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल मंगाना पड़ा.   महुआ के भदवास में भी दो की मौत हुई है. हालाँकि उनके परिजनों ने कोई रिपोर्ट नहीं किया है.लेकिन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके.

SP ने किया अपील बिना डरे पुलिस को दें सूचना

जहरीली शराब से लगातार मौतों के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है. जांच के लिए जिले के DM और SP दिन रात दौरा कर रहे है. वैशाली के SP मनीष ने बताया की सभी मौतों की जांच होगी और शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से मौत वाले इलाकों  में मेडिकल टीम जांच कर रही हैं.SP ने लोगों  से अपील की है की बेशक शराब से मौत हो लेकिन बिना डरे इसकी सूचना पुलिस को दे. लगातार बढ़ते जहरीली शराब से मौत के आकडे के बाद पुलिस लगातार शराब के खिलाफ छापेमारी कर रही है.