साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहा बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग के खिजुरिया पुल समीप मोड़ में बुधवार की सुबह बाइक दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

 3 की हालत नाजुक

जानकारी के अनुसार बाइक सवार बोरियो थाना क्षेत्र के गुटिबेडा निवासी 22 वर्षीय रेण्टा टुडू, छोटेलाल टुडू व हरिनचरा निवासी मोटका मुर्मू तीनो एक बाइक में सवार होकर बोरियो से साहिबगंज की ओर जा रहे थे. उसी दौरान बांझी (खिजुरिया पुल मोड़ समीप) पीछे से आ रही अज्ञात हाइवा ने जोरदार धक्का मार मौके से फरार हो गया.घटना में तीनों युवकों के दाएं पैर व हाथ में गंभीर चोटें आई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

घटना की सूचना बोरियो पुलिस को मिलते ही एएसआई विराम मरांडी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुँचकर तीनो घायलों को ग्रामीणों के मदद से ईलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया.बताया जाता है कि तीनों बाइक सवार युवक साहिबगंज कोर्ट परिसर में बने भवन में पेंट का कार्य करने जा रहे थे,इधर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.

रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर