टीएनपी डेस्क: किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनने के बाद से आए दिन ममता कुलकर्णी सुर्खियां बटोर रही हैं. सोशल मीडिया पर हर तरफ बस उनकी ही चर्चा हो रही है. अपने बयानों को लेकर भी वह काफी चर्चे में रहती हैं. यहां तक की उनके महामंडलेश्वर बनने पर शंकराचार्य से लेकर कई सारे संतों ने भी आपत्ति जताई थी. इस बात पर विवाद भी खूब बढ़ा. ऐसे में एक बार फिर ममता कुलकर्णी अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चे में आ गई हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह बता रही हैं कि उन्होंने महामंडलेश्वर पद छोड़ दिया है.

अपने वीडियो में ममता कुलकर्णी ने कहा कि, “मुझे महामंडलेश्वर बनाने के कारण किन्नर अखाड़े में विवाद चल रहा है. इस कारण से मैं अपने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे रही हूं. मुझे बॉलीवुड को छोड़े हुए 25 साल हो गए हैं. लेकिन बॉलीवुड और मेकअप को छोड़ना इतना आसान नहीं है. हालांकि, मैं पिछले 25 सालों से साध्वी हूं और आगे भी साध्वी ही रहूंगी. मेरे महामंडलेश्वर बनने से कई लोगों को दिक्कत होने लगी. लोगों के लिए यह आपत्तिजनक हो गया था की मुझे महामंडलेश्वर का पद दिया गया है. जिन्हें मेरे महामंडलेश्वर होने से आपत्ति है उनके बारे में मैं  कुछ न कहूं तो ही बेहतर है. बस मुझे इतना कहना है कि मैंने महामंडलेश्वर बनने के लिए करोड़ों रुपए नहीं दिए हैं.”

बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को 24 जनवरी को महाकुंभ में किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया था. जिसके बाद से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से लेकर कई साधु-संतों ने इस बात का विरोध जताया था. ममता कुलकर्णी पर आरोप लगाए गए थे की उन्होंने करोड़ों रुपये देकर पदवी हासिल की है. ऐसे में 17 दिनों बाद ममता कुलकर्णी ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है.