पलामू (PALAMU) : गढ़वा जिले के गिजना गांव निवासी अभय शंकर तिवारी की पत्नी अंजू देवी (36 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. परिजनों ने इसे आत्महत्या न मानकर हत्या बताया है. मृतका के भाई ओमप्रकाश तिवारी ने आरोप लगाया कि अंजू को उसके पति और ससुराल वाले लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले मारपीट के बाद उसे जबरन बिस्कुट में जहर मिलाकर खिला दिया गया, जिससे अंजू की तबीयत बिगड़ गई. हालत गंभीर होने पर उसे पहले मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज लाया गया, फिर रांची रेफर कर दिया गया, लेकिन रांची ले जाने के बजाय उसे तुम्बागंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

लड़की के मायके वालों का आरोप है कि पति अभय शंकर तिवारी का गांव की ही एक लड़की से अवैध संबंध था और इसी के चलते उसने अंजू की हत्या की साजिश रची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों को शक है कि आरोपी पक्ष मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है.