TNPDESK: मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट सदन के पटल पर वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन पेश कर रही है. इसमें किसानों का विशेष खयाल रखा गया है. किसानों की आय बढ़ाने और उन्हे स्वावलंबी बनाने के दिशा में बजट में बड़ी सौगात दी गई है. KCC लोन अब पाँच लाख रुपये मिलेंगे. अब तक किसानों को इस योजना के तहत लोन पर तीन लाख रुपये दिए जाते थे, लेकिन अब इस बजट में इसमें बदलाव किया गया.
अगर देखें तो मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश कर रही है. इस बजट से देश के लोगों को काफी उम्मीद है. जिससे सभी क्षेत्र में सौगात मिले. पूर्व में भी प्रधानमंत्री और केन्द्रीय मंत्रियों ने साफ कहा था की बजट सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है. खास कर किसानों को कैसे आगे बढ़ाए इस दिशा में बजट बनाया गया है.
अब जब सदन के पटल पर वित्त मंत्री ने बजट पेश किया है. इसमें किसानों को सौगात दी है. देखा जात था की जिनकी जमीन अधिक होती है उन्हे तीन लाख रुपये ही लोन दिया जाता था. जिससे बड़े किसानों को परेशानी होती थी. लेकिन अब इसे बढ़ा कर पाँच लाख रुपये किया गया है. अब बैंक से पाँच लाख तक का लोन मिल सकेगा.

Recent Comments