गढ़वा(GADHWA): गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र में आज एक हैरान करनेवाला मामला सामने आया है. जहां कनहर नद तथा ढोंगी नदी के दोमुहान पर अज्ञात लड़की का शव नग्न अवस्था में मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी. चरवाहों ने पंचायत के मुखिया पति उदय भुईयां को इसकी जानकारी दी, और उदय भुईयां ने चिनिया थाना को घटना की जानकारी दी.
पढ़ें पुलिस ने मामले पर क्या कहा
घटना की जानकारी मिलते ही चिनिया थाना प्रभारी अमित कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए गढ़वा भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है. शव निर्वस्त्र अवस्था में नदी के पत्थर तथा झाड़ी में फंसा हुआ मिला है.
ग्रामीण हत्या और बालात्कार की जताई जा रही है आशंका
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृश्य से लग रहा है कि शव कहीं से बहकर इधर आया था. वहीं उपस्थित ग्रामीण कयास लगा रहे है कि शरीर पर एक भी वस्त्र नहीं होने का कारण हो सकता है इसके साथ बलात्कार जैसी घटना को अंजाम दिया गया होगा, और हत्या कर दी गई होगी. हालांकि मौके पर मौजूद कोई भी ग्रामीण मृतका की पहचान नहीं कर पाए.

Recent Comments