टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मईया योजना अब चर्चा का विषय बन चुकी है, लेकिन इस बार योजना के चर्चा में आने का मुख्य वजह इस योजना का लाभ नहीं बल्कि मीम्स और व्यंग्य है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनावों से पहले वादा किया था कि राज्य की 18 से 50 वर्ष की हर महिला को हर महीने ₹1,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. चुनाव के दौरान राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में इस राशि को बढ़ाकर ₹2,500 करने का वादा किया गया. योजना ने चुनावी मैदान में हेमंत सोरेन की पार्टी को बड़ी जीत दिलाई, लेकिन समय पर वादे पूरे न होने के कारण अब यह योजना महिलाओं की नाराजगी और सोशल मीडिया पर हंसी-मजाक का कारण बन गई है. 11 दिसंबर तक पांचवीं किस्त जारी करने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक योजना की यह किस्त महिलाओं तक नहीं पहुंची है. इसी कड़ी में एक वीडियों सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में लड़की कह रही है कि मंईयां योजना के चलते उसका ब्रेकअप हो गया है.

मईया योजना के चलते हो गया ब्रेकअप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने मईया योजना को लेकर चल रही नाराजगी को मीम्स में बदल दिया है. वीडियो में एक लड़की कहती है, "देखिए न, मईया योजना के चलते मेरा ब्रेकअप हो गया. अगर पैसा नहीं देना था, तो पहले ही बता देते. ढाई हजार का सपना दिखाया, और मैंने भी अपने बाबू को वही सपना दिखा दिया." वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इसे लेकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बाबू को धोखा दिया, मईया योजना ने." वहीं, दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, "सपने दिखाने में नंबर वन हमारी सरकार."

हजारों महिलाएं पांचवीं किस्त का महिलाएं बेसबरी से कर रही इंतजार  

बहरहाल मजाक अपनी जगह, लेकिन राज्य कि हजारों महिला अपने पांचवे किस्त का इंतजार कर रही है. ऐसे में क्या सरकार इस योजना को जल्द लाभुकों तक पहुंचाएंगी या फिर यह चुनावी वादों की सूची में जुड़ जाएगा? इसका जवाब आने वाला समय में ही मिलेगा. फिलहाल, मईया योजना का यह मीम्स राज्य कि जनता के लिए व्यंग्य का नया केंद्र बना हुआ है.