पटना (PATNA): राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के मालबीघा गांव में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां मामूली कहासुनी ने खून-खराबे का रूप ले लिया. जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय धीरज कुमार अपने घर के बाहर था. इसी दौरान धीरज का कुत्ता पड़ोसी और उसका चचेरा भाई पप्पू कुमार को देखकर जोर-जोर से भौंकने लगा. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में बहस शुरू हुई. देखते ही देखते बहस ने झगड़े का रूप ले लिया.
कुत्ते के भौंकने से इतना नाराज़ हुआ युवक की कर दी भाई की हत्या
गुस्से में आकर पप्पू ने अचानक अपने पास मौजूद देसी कट्टे से धीरज पर फायरिंग कर दी. गोली लगते ही धीरज गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
वारदात से इलाके में दहशत
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही फतुहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है.
Recent Comments