टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हम सभी को पता है कि एक बार मरने के बाद कोई दोबारा धरती पर वापस नहीं आ सकता है लेकिन आज यह बात झूठी साबित हो गई.दअरसल बिहार के गया जिले से एक चौंकने वाला मामला सामने आया है जहां मौत के 16 साल बाद एक युवती जिंदा वापस घर आ गई. वहीं हैरान करने वाली बात यह है कि वह सीधे कोर्ट पहुंच गई.जिसके बाद मामला पुरे बिहार में चर्चा का विषय बन गया है. लोग परेशान हैं आखिर ऐसा कैसे हो सकता है.
पढ़े कहाँ का है मामला
आपको बताये कि पुरा मामला बिहार के गयाजी बाराचट्टी थाना क्षेत्र का है.बताया रहा है कि उस युवती को 16 साल पहले पुलिस ने मृत घोषित कर दिया था लेकिन अचानक से वह लड़की कोर्ट में हाजिर हो गई.दरअसल ये पूरा मामला साल 2009 का है जब बाराचट्टी थाने में लड़की के भाई ने अपहरण का केस दर्ज करवाया था और इसका आरोप रऊफ अंसारी और रंगीला यादव पेर लगया गया था जिसके पुलिस ने जांच शुरू की.
पुलिस ने अपहरण को हत्या में तबदील कर दिया
वही जांच के दौरान नदी से एक युवती का शव बरामद हुआ पुलिस ने उसको अपहरण की गई लड़की का शव बताया और अपहरण के मामले को हत्या में तबदील कर दिया और जिनके खिलाफ आरोप दर्ज था उनके खिलाफ चार्ट शीट दायर कर दी गई.मामला सेशन ट्रायल अपर जिला सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में चल रहा है.वही लड़की 16 साल बाद वापस आई और कोर्ट में जाकर चौंकने वाला खुलासा किया उसने कहा कि उसका अपहरण नहीं हुआ था बल्कि उसने रऊफ अंसारी से शादी कर ली थी.
युवती ने कोर्ट में किया हैरान करने वाला खुलासा
कोर्ट में उसने बताया कि उसके परिवार के लोग बूढ़े आदमी से उसकी शादी करवाना चाहते थे जिसकी वजह से उसने भाग कर शादी कर ली.वही पुलिस की शिकायत के बाद युवती के पति ने पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है.
                            
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments