टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हर दिन देश-दुनिया से अजीबो-गरीब खबर सामने आते रहती है. ऐसे में ही एक ताजा मामला अमेजन शॉपिंग ऐप (Amazon Shopping App) से सामने आ रही है, जिसका किस्सा आपको हैरान कर देगा. दरअसल एक शख्स ने एक कुकर ऑर्डर किया था जिसकी डिलीवरी अमेजन (Amazon) ने 2 साल बाद की है.

सोशल मीडिया साइट X पर यूजर ने किया पोस्ट

वहीं मामले की जानकारी देते हुए @thetrickytrade यूजर ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उसने 2 साल पहले अमेजन (Amazon) से प्रेशर कुकर ऑर्डर किया था. अब जाकर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) ने उसे डिलीवर कर दिया है. इसकी जानकारी यूजर ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की और लिखा कि 2 साल बाद इसे (Cooker) मेरे पास डिलीवर करने के लिए अमेजन (Amazon) का बहुत-बहुत शुक्रिया. इतने लंबे इंतजार के बाद मेरा कुक काफी खुश है. यह बेहद खास प्रेशर कुकर (Pressure Cooker) है...

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

शख्स द्वारा शेयर की गई पोस्ट को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रिया (Feedback) दे रहे हैं. एक यूजर ने पूछा, ‘आप कुकर में सबसे पहले क्या बनाएंगे या फिर म्यूजियम में देने की सोच रहे हैं.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि आपका ऑर्डर किसी समानांतर ब्रह्मांड (Parallel Universe) से आ रहा है, इसीलिए इसे यहां तक ​​पहुंचने में 2 साल लग गए.’

वहीं सोशल मीडिया साइट पर कुछ लोगों ने कुकर (Cooker) का मज़ाक उड़ाया और कहा कि यह अलौकिक सामग्री (Extraterrestrial material) से बनाया गया होगा. कुछ लोगों ने तो यहां तक ​​कहा, "वाह, यह नासा (NASA) की खुदाई से निकाला गया है." वहीं एक शख्स ने लिखा है कि ‘लेट कॉमर्स’ एक चीज होती है.” तो कईयों ने चुटकी लेते हुए कहा, “अमेज़ॅन (Amazon) बहुत दबाव में था. अब जाने दो, हैप्पी कुकिंग!” एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, "आपको खुश होना चाहिए कि यह कस्टम था... खासकर आपके ऑर्डर के लिए."

शख्स ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट (Screenshot) शेयर करते हुए लिखा है कि "2 साल बाद मेरा ऑर्डर डिलीवर करने के लिए अमेजन (Amazon) का शुक्रिया. मेरा रसोइया (Cook) आज बेहद खुश होगा, दो साल बाद डिलीवर किया गया ये प्रेशर कुकर बेहद खास होगा!"

आपको बता दें कि यूजर द्वारा शेयर किए गए ऑर्डर के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि कस्टमर ने प्रेशर कुकर 1 अक्टूबर 2022 को ऑर्डर किया था. लेकिन तुरंत ही उसने इस ऑर्डर को कैंसिल (Cancel) भी कर दिया. अब ताजा अपडेट से पता चलता है कि ऑर्डर 28 अगस्त 2024 को डिलीवर किया गया है.

इसके बाद अमेजन कस्टमर केयर ने पोस्ट पर जवाब दिया और देरी के लिए माफी मांगी. साथ ही इस विषय पर मदद के लिए हेल्प टीम से संपर्क करने को कहा. हालांकि मामले में सामने आया कि ऑर्डर कैंसिल कर दिया गया था और इसे 2022 में रिफंड किया गया था. ग्राहक ने लिखा कि "क्या रिपोर्ट करें? ऑर्डर कैंसिल हो गया और पैसे भी 2022 में वापस कर दिए गए. कल से डिलीवर हुआ है. अब मैं इसका भुगतान कैसे करूं?"