टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : शतरंज की दुनिया में भारत लगातार बादशाहत बनाए हुए हैं एक बार फिर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ है शतरंज के एक दूसरे संस्करण में भारत की बेटी ने यह गौरव दिलाया है. हाल ही में डी गुकेश ने फिडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब भारत के लिए जीता था. इस बार रैपिड चेस वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत की बेटी ने कमाल किया है. इस बेटी का नाम है कोनेरू हंपी.

जानिए इस वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बारे में विस्तार से

न्यूयार्क में आज रविवार कोई यह चैंपियनशिप का फाइनल हुआ इसमें कोनेरू हंपी ने इंडोनेशिया की एरिना सुकंदर को हराया  उन्होंने यह किताब 2019 में भी जीता था. 37 वर्षीय हंपी ने फाइनल मैच में 11 में से 8.5 अंक प्राप्त किया. इस जीत से भारत में खासतौर पर शतरंज खेल के प्रशंसकों में खुशी देखी जा रही है. ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने इस जीत पर कोनेरू हंपी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि देश में शतरंज के प्रति युवाओं में बहुत ही अच्छा झुकाव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा खेल को प्रोत्साहित करने के अच्छे परिणाम हर स्पोर्ट्स इवेंट में आ रहे हैं.