टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हर महीने की पहली तारीख को कुछ नए नियम लागू होते हैं, और इस बार 1 नवंबर 2025 से कई महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं. इनका सीधा असर आम लोगों की जेब और दैनिक जीवन पर पड़ेगा. सरकार और UIDAI ने बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड उपयोग और दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित कई नए प्रावधान लागू करने की घोषणा की है. आइए जानते हैं कि ये बदलाव आपके लिए क्या मायने रखते हैं.

बैंक ग्राहकों को मिलेगी बड़ी राहत
1 नवंबर से बैंक ग्राहकों को अपने अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट और लॉकर के लिए अब चार नॉमिनी तक जोड़ने की सुविधा मिलेगी. पहले केवल एक ही व्यक्ति को नामित किया जा सकता था. अब ग्राहक यह भी तय कर सकेंगे कि प्रत्येक नॉमिनी को कितने प्रतिशत राशि दी जाएगी. इस बदलाव से क्लेम प्रक्रिया पहले से अधिक पारदर्शी और तेज़ हो जाएगी.

आधार अपडेट प्रक्रिया हुई सरल
UIDAI ने आधार कार्ड में नाम, पता और जन्मतिथि अपडेट करने की प्रक्रिया को डिजिटल और आसान बना दिया है. अब पैन या पासपोर्ट के माध्यम से विवरण स्वतः सत्यापित होंगे, और दस्तावेज़ अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी. साथ ही, अपडेट शुल्क में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

SBI क्रेडिट कार्ड पर नया चार्ज
SBI क्रेडिट कार्ड से ₹1,000 से अधिक राशि वॉलेट में लोड करने पर अब 1% का शुल्क देना होगा. हालांकि, यदि आप स्कूल या कॉलेज की वेबसाइट या POS मशीन से सीधे फीस जमा करते हैं, तो कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा.

दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त कदम
दिल्ली-एनसीआर में 1 नवंबर से केवल BS-VI मानक वाले डीजल कमर्शियल वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी. पुराने BS-V या उससे नीचे के वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाएगा ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके.