टीएनपी डेस्क: भोपाल गैस कांड के 40 साल पूरे हो गए लेकिन आज भी भोपाल में इसका प्रभाव खत्म नहीं हुआ है. हजारों लोग आज भी अपंगता के शिकार है. इसी बीच मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जानकारी देते हुए कहा था कि 40 साल पुराना भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे को अब भोपाल से हटा लिया गया है और इसे पीथमपुर में जलाया जाना है. इसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध शुरू कर दिया. लोग इस मामले में लगातार प्रदर्शन भी कर रहे थे लेकिन इसी बीच प्रदर्शन कर रहे लोगों का एक ख़ौफ़नाक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जैसे ही इस बात की घोषणा की कि भोपाल से 40 साल पुराने भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे को हटा दिया गया है. वही इस जहरीले कचरे को पीथमपुर में जलाया जाएगा. इसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर दिया. लोगों का कहना था कि इस कचरे को जलाने से प्रदूषण बढ़ रहा है. इसके अलावा भूमि उपज में भी नुकसान हो रहा है. लेकिन जब सरकार का इसपर कोई ज्वाल नहीं आया तो तो लोगों ने कौफ़नाक कदम उठा लिया.
ऐसी - शरारत, मजाक या षड्यंत्र कितना खतरनाक हो सकता है! ये लोग पीथमपुर में भोपाल के यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने का विरोध कर रहे थे 2 युवकों ने पेट्रोल छिड़का लेकिन किसी ने पीछे से आग लगा दी दोनों की हालत गंभीर है@manishndtv @GargiRawat @alok_pandey @hridayeshjoshi pic.twitter.com/OEb7XepCAR
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 3, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में भोपाल गैस त्रासदी के कचरे को नष्ट करने को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल डाल आत्मदाह करने की कोशिश की. वीडियो में देखा जा रहा है कि दो व्यक्ति विरोध जताने के लिए अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क रहे हैं और पीछे से किसी ने चिंगारी लगा दी तभी अचानक दोनों धू-धू कर जलने लग जाते है. पास में काफी भी इकट्ठा होती है और लोग किसी तरह दोनों व्यक्ति की शरीर में लगे आग को बुझाते हैं और फिर दोनों को अस्पताल ले ज़ाया जाता है जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है
इस वीडियो अनुराग नाम के एक शख़्स ने अपने सोशल हैंडल पर शेयर कर लिखा ऐसी - शरारत, मजाक या षड्यंत्र कितना खतरनाक हो सकता है! ये लोग पीथमपुर में भोपाल के यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने का विरोध कर रहे थे, 2 युवकों ने पेट्रोल छिड़का लेकिन किसी ने पीछे से आग लगा दी. दोनों की हालत गंभीर है. वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया तो है तो कुछ लोगों ने सरकार के फ़ैसले को भी ग़लत बताया है. एक यूज़र ने लिखा इन लोगों ने विरोध का जो तरीका अपनाया था वो बेहद खतरनाक और जानलेवा था, अपनी ग़लती के लिए किसी और को दोष देना सिवाय मूर्खता के और क्या है!!

Recent Comments