पटना(PATNA): देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेरने में लगा हुआ है. बिहार में महागठबंधन की ओर से बेरोजगारी हटाओ रथ को पूर्व मुख्यमंत्री रबड़ी देवी ने राजद का झंडा दिखा कर रवाना किया. रथ पर तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के अलावा कई राजद नेता सवार हैं.

राबाड़ी देवी ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है. केंद्र में बैठी मोदी सरकार गरबी नहीं गरीबों को खत्म करने में लगी हुई है.उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों से महागठबंधन एक जुट होकर लड़ेगा. उन्होंने कहा कि दही ,दूध पनीर पर सरकार ने जीएसटी लगा लगाकर लोगों के थाली से निवाला छीनने का काम किया है. देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. लेकिन इससे मोदी सरकार को लेना देना नहीं है.    

तेजस्वी यादव ने कहा कि महा गठबंधन की सरकार युवा विरोधी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लाकर सेना की नौकरी को खत्म कर दिया है. सेना में भी अब निजी करण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार चरम पर है.लेकिन सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के बजाय बढ़ाने में लगी है.       

हाजीपुर में सड़क पर सब्जी बेच कर किया विरोध 

      

हाजीपुर में आरजेडी कार्यकर्ताओं का अनोखे ढंग से प्रतिरोध मार्च निकाला.  यहां सड़क पर महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा खाना बनाकर प्रदर्शन किया गया है. विपक्ष के प्रतिरोध मार्च के ऐलान के बाद हाजीपुर के रामाशीष चौक से समाहरणालय तक विरोध प्रदर्शन किया गया.