साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले में 1250 करोड़ के अवैध खनन और मनी लाउंडिंग मामले में आरोपी भगवान भगत व दाहू यादव के भाई सुनील यादव और राहुल यादव को सुप्रीम कोर्ट से बीते दिन जमानत मिल गई है. जिसके बाद उनके समर्थको में काफी खुशी देखी जा रही है.
जमानत मिलने से समर्थकों में खुशी का माहौल
आपको बता दें कि सुनील यादव वर्तमान में जिला परिषद के उपाध्यक्ष भी है. जमानत मिलने के बाद सुनील यादव और उनका भतीजा राहुल यादव दोनों अपने हजारों समर्थकों के साथ अपने निवास स्थान साहिबगंज के शोभनपुर भट्टा पहुंचे. इससे पहले जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव और दाहू यादव के बेटा राहुल यादव अपने समर्थकों के साथ मां वायसी मंदिर में माता रानी की पूजा अर्चना किया. इसके बाद मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट पहुंच कर शिव मंदिर में माथा टेकर पूजा-अर्चना किया.
जोरदार हुआ स्वागत
दाहू यादव के बेटा राहुल यादव के काफिले के साथ अपने निवास स्थान शोभापुर भट्टा पहुंचे जहाँ उन के समर्थकों ने जोरदार तरीके ने फूल माला पह नाकर भव्य स्वागत किया है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर

Recent Comments