टीएनपी डेस्क: कहते हैं कि मां-बाप भगवान का रूप होते हैं लेकिन आजकल बूढ़े हो जाने के बाद मां-बाप बच्चों के लिए बोझ बन जाते हैं. उनकी छोटी सी गलती पर उनसे बुरा व्यवहार करते हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. वायरल वीडियो में एक महिला एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई करते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो को देखकर लोगों में काफी गुस्सा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक बुजुर्ग महिला अपने आप को बचाने के लिए गुहार लगाती है लेकिन इसके बावजूद उसे पीटा जा रहा है. बुजुर्ग महिला बेबस और लाचार नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को ट्विटर पर we the people नामक यूज़र ने शेयर किया है. जारी वीडियो के अनुसार वीडियो में बुजुर्ग महिला को पीटने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि उस बुजुर्ग की बहू है. बताया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के रायबरेली की है. वीडियो में महिला बुजुर्ग महिला से यह कहते हुए सुनाई दे रही है कि वह घर से बाहर क्यों जाती है और घर के बाहर क्यों बैठती है. यही कहकर महिला अपनी सास को पीटती हुई नजर आती है. वीडियो वायरल होने के बाद रायबरेली पुलिस ने इस घटना पर संज्ञान लिया है और बुजुर्ग महिला पर अत्याचार करने वाली उसकी बहू के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक लालगंज को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर बुजुर्ग महिला के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा जब खुद की कुटाई होती तब इनको लगता है कि गलत हो रहा इनके साथ. एक ने लिखा इस औरत को उल्टा लटका के मारना चाहिए. तो वही दूसरे ने लिखा कभी खुद भी इस अवस्था में आयेगी तो इसके साथ भी यही होगा.