टीएनपी डेस्क: आए दिन आप भी सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब वीडियो देखते ही होंगे. कोई बीच सड़क पर डांस कर रहा है तो कोई ऊंची पतली सी पिलर पर तो कभी कोई कुछ कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग फेमस होने के लिए कुछ भी कर रहे हैं. यहां तक की रील बनाने के लिए यमराज तक को न्यौता दे रहे हैं. अब तक आपने सोशल मीडिया पर कई खतरनाक मौत को टक्कर देने वाले रील देखे होंगे. लेकिन ये रील जरा कुछ हटके ही है. यहां एक दीदी मौत के साथ मजाक कर रही हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बिजली ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गई दीदी 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की अपनी जान की फिक्र किए बिना बिजली ट्रांसफॉर्मर के ऊपर चढ़ी हुई है. साथ ही एक गाने पर रील बना रही है. वह आराम से ट्रांसफॉर्मर पर खड़ी है और गाना गा रही है. ऐसे में अगर यहां एक छोटी सी भी गलती हो जाती तो शायद राम-नाम सत्य होने में वक्त भी नहीं लगता और तो और डेडबॉडी के नाम पर बस राख ही बचती. जी हां, एक दीदी ने रील बनाने के लिए सारी हदें पार कर दी. दीदी ने तो सीधा अपनी जान को ही लेकर मजाक बना दिया.

'बहन कैसा नजारा है बताना जरा'

वायरल हो रहा यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर @bollytoux नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में दिया गया है कि, ‘आधी दुनिया पागल हो चुकी है.’ वहीं, इस वीडियो को शेयर करते ही कई लोग इसे देख चुके हैं. साथ ही मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, ‘बहन कैसा नजारा है बताना जरा.’ दूसरे ने लिखा है कि, ‘लगता है इसके फाउंडेशन पर ट्रांसफ़र्मर नहीं रखा गया.’ तीसरे ने लिखा है कि, ‘मुझे लगा लास्ट में कुछ तो झटका लगेगा.’