टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दिवाली से पहले मुजफ्फरनगर में घटित एक खौफनाक वारदात ने सभी को स्तब्ध कर दिया. यहां एक दामाद की हत्या उसकी ही सास और पत्नी ने मिलकर कर दी. इस मामले में प्यार, धोखा, ब्लैकमेलिंग और लालच का ऐसा संगम सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दोनों महिलाओं ने पहले साजिश रची, फिर हत्या को आत्महत्या का रूप देकर सच को दफनाने की कोशिश की.

करीब 15 साल पहले मुजफ्फरनगर की सरोज नाम की महिला ने अपनी बेटी सोनिया की शादी सोनू सैनी से की थी. शादी के कुछ समय बाद सरोज भी बेटी और दामाद के साथ रहने लगी. इसी दौरान सास और दामाद के बीच अवैध संबंध विकसित हो गए. दोनों ने एक-दूसरे के साथ कई आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए थे.

बाद में सोनू ने बिजनौर में सरोज के नाम एक प्लॉट खरीदा था, जिसकी मौजूदा कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जाती है. जब सोनू ने वह संपत्ति बेचने की बात की तो सरोज और सोनिया ने विरोध किया. इसी से विवाद शुरू हुआ. आरोप है कि इसके बाद सोनू ने अपनी सास को उन्हीं वीडियो के ज़रिए ब्लैकमेल करना शुरू किया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. यह धमकी हत्या की योजना की जड़ बन गई.

खौफनाक रात की साजिश:
11 अक्टूबर 2025 की रात, सरोज और सोनिया ने मिलकर सोनू से छुटकारा पाने की योजना को अंजाम दिया. उन्होंने दूध में नींद की गोलियां मिलाकर सोनू को बेहोश किया और फिर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. बाद में शव को फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई.

अगली सुबह गांव में खबर फैली कि सोनू ने आत्महत्या कर ली है और जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. लेकिन सोनू के भाई मोनू सैनी को शक हुआ जब सोनिया ने बयान बदलते हुए कहा कि उसका पति उसके भाई के साथ गया था. मोनू ने तुरंत पुलिस में मामला दर्ज कराया.

पुलिस जांच में हुआ खुलासा:
जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि 12 अक्टूबर को दर्ज शिकायत के बाद जांच शुरू की गई, जिसमें यह साबित हुआ कि सोनू की हत्या उसकी सास और पत्नी ने मिलकर की थी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि हत्या के पीछे कारण अवैध संबंध, संपत्ति विवाद और ब्लैकमेलिंग थी.