TNP DESK: अभी-अभी बिजली बिल का मामला कई राज्यों में सुर्खियों में रहा है. जब से स्मार्ट मीटर लगाने की चलन शुरू हुई तब से बिजली बिल को लेकर बवाल होता रहा. बिहार सहित कई राज्यों में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद इस पर सियासत भी शुरू हो गई. स्मार्ट मीटर को लेकर लोग काफी परेशान होने लगे. लोगों का कहना था कि जब से स्मार्ट मीटर लगा है तब से बिजली बिल ज्यादा आ रहा है. ऐसे में लोगों ने गुस्से में आकर बिजली बिल ही जमा करना बंद कर दिया जिसको लेकर बिजली विभाग के लोगों ने लोगों से अलग-अलग तरीके से बिजली बिल चुकाने की गुजारिश की.  लेकिन इस बार जो तरीका अपनाया गया है वह थोड़ा अलग है. आपने  बिजली बिल चुकाने के कई अनाउंसमेंट सुने होंगे लेकिन अभी सोशल मीडिया पर एक अनाउंसमेंट खूब वायरल हो रहा है जिसे सुन लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक ऑटो पर लाउडस्पीकर लगाकर बिजली का बकाया बिल जमा करने की अपील की जा रही है. लेकिन बिजली बिल मांगने का तरीका थोड़ा डिफरेंट है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. आईए जानते हैं विस्तार से 

शायराना अंदाज में की गई अनाउंसमेंट

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर संगम मौर्य नाम के अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में ऑटो रिक्शा दिख रहा है जिस पर लाउडस्पीकर लगा हुआ है और उसी से अनाउंसमेंट भी की जा रही है. 

अनाउंसमेंट में कहा जा रहा है ऊपर वाले की मर्जी के बिना एक पत्ता हिल नहीं सकता ,

बिजली का बकाया बिल जमा करने का इससे अच्छा कोई मौका नहीं मिल सकता

नींद आने से पहले इंसान सो नहीं सकता,

जिसका बिल जमा है उसके घर में अंधेरा हो नहीं सकता,

इंसान इस दुनिया में अकेला आया है अकेला जाएगा जो बिजली का बिल जमा नहीं करेगा उसके घर में अंधेरा हो जाएगा

वीडियो में आगे कहा गया है कि वक्त से पहले मौत आ नहीं सकती, इस पावर हाउस की लाइट कभी जा नहीं सकती

और एक बात बिल्कुल साफ है,बिल्कुल साफ है, सरकार की तरफ से ब्याज माफ है 

लोग खूब ले रहे मज़े 

जब लोगों ने यह अनाउंसमेंट सुनी तो लोगों की हंसी नहीं रुक रही थी. वैसे देखा जाए तो लोगों को बिजली बिल जमा करने के लिए जागरूक करने का यह एक काफी अच्छा तरीका है. इस वीडियो को लोगों ने लाइक भी किया है और इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सरकार से बोल दो बिजली फ्री कर दे तो दूसरे ने लिखा यह गाना किस फिल्म का है. तीसरे ने लिखा, 'आखिरकार मेरा देश बदल रहा है.'