पलामू (PALAMU) : पलामू के लापता युवक का शव सोमवार की शाम जैसे ही बरामद होकर हैदरनगर पहुंचा. आक्रोशित ग्रामीणों ने हैदरनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास शव को सड़क पर रखकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने स्थानीय थाना पुलिस की निष्क्रियता पर आक्रोश जताया.
महिलाएं भी सड़क पर उतर आईं और मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से तीखी बहस की. आक्रोशित लोगों का कहना था कि हैदरनगर पुलिस ने लापता युवक के मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, उल्टे परिजनों को पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र आदि लाने के नाम पर परेशान किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैदरनगर पूर्वी पंचायत के मुखिया संतोष कुमार सिंह ने कहा कि युवक पांच दिनों से लापता था. लेकिन हैदरनगर थाना पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. मृतक के परिजनों ने बार-बार गुहार लगाई. लेकिन उन्हें गुमराह किया गया. नबीनगर थाना पुलिस ने दो दिन पहले ही शव मिलने की सूचना दी थी, फिर भी हैदरनगर पुलिस ने कोई पहल नहीं की. यह प्रशासन की घोर लापरवाही है. हमारी मांग है कि मृतक को न्याय मिले और परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए. प्रदर्शन में कमलेश मेहता, दिलीप मेहता, दशरथ मेहता, श्रवण मेहता, महेंद्र मेहता, पवन जायसवाल, मुकेश मेहता समेत सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष शामिल हुए.
हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी और हैदरनगर थाना प्रभारी आशीष कुमार मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से जाम समाप्त करने की अपील की और आश्वासन दिया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और उचित मुआवजा दिलाने की पहल की जाएगी. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती और मुआवजे की लिखित घोषणा नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
Recent Comments