जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): आज भारत बंद का असर जमशेदपुर समेत पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है. जहा बंद समर्थकों ने एनएच-33, सोनारी का डोबो पुल और आदित्यपुर का टोल ब्रिज को जाम कर दिया है. जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
लम्बी दूरी की बसों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है
आपको बताये कि शहर में कम लेकिन बाहर से जानेवाले सभी मार्ग को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया है. जिससे शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं एहतियात के तौर पर शहर से लम्बी दूरी की बसों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, ताकि बंद समर्थक बसों को नुकसान नहीं पहुंचाये.
लोगों को हो रही है काफी परेशानी
सबसे ज्यादा परेशानी शहर से दूसरे शहर या राज्य में जाने वाले लोगों को हो रही है, क्योंकि बस का परिचालन रुकने से लोग कहीं आ जा नहीं पा रहे हैं.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा

Recent Comments