कटिहार(KATHIHAR):जब दो लोग प्यार में होते हैं तो फिर दुनिया की सारी चीजें उनके महबूब के आगे फ़िकी लगती हैं चाहे महबूब शादीशुदा हो या कुंवारा इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता है. बिहार के कटिहार जिले से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने के लिए उसके ससुराल पहुंच गया और फिर जैसे ही उसके घरवालों को इसकी भनक लगी उसकी सारी आशिकी का भूत उतर गया.
पढ़े कहां का है पूरा मामला
कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र के पंचवर्गा गांव में एक प्रेम कहानी ने तब तूफान ला दिया. जब चोरी-छुपे पनप रहा रिश्ता रंगे हाथ पकड़ा गया. शादीशुदा महिला कविता कुमारी और उसके चचेरे देवर जीत कुमार साह को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया, जिसके बाद गांव में जो कुछ हुआ, उसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया.
परिजनों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया
करीब तीन साल पहले कविता की शादी टिंकू साह से हुई थी. दोनों की एक डेढ़ साल की मासूम बेटी भी है,लेकिन पति की गैरमौजूदगी में कविता ने अपने चचेरे देवर जीत से दिल लगा लिया. मंगलवार की रात जब गांव नींद में था, कविता ने अपने प्रेमी को बुला लिया, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब कविता के नाना ने खुद दोनों को एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया.
पूरे गांव में मच गया हंगामा
हल्ला मचते ही गांव वाले इकट्ठा हो गए.नाराज़ ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई की और घर के भीतर खूंटे से बांध दिया यह पूरा घटनाक्रम मोबाइल में कैद हुआ और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.मामला पंचायत तक पहुंचा. पंचायत के सामने कविता और उसके पति टिंकू ने आपसी सहमति से तलाक का ऐलान कर दिया. मगर बात यहीं खत्म नहीं हुई.कविता अब हर हाल में जीत के साथ रहने की जिद पर अड़ी है. लेकिन जीत खुद एक उलझन में है, क्योंकि उसकी शादी 3 अगस्त को किसी और लड़की से तय है.
Recent Comments