टीएनपी डेस्क(TNP DESK): शादियों के सीज़न में सोशल मीडिया पर एक से एक वीडियो वायरल होते है, जिनमे कभी दूल्हा दुल्हन का स्टेज पर ही झगड़ा हो जाता है, तो कभी दूल्हा दुल्हन के बीच के प्यार को देखकर लोग भावुक को उठते है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे भरी सभा के बीच दूल्हा ने दुल्हन से एक ऐसी शर्त रख दी जिससे दुल्हन शर्म से लाल हो गई.
पढे दुल्हे ने ऐसी क्या शर्त रखी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन हाथ में जयमाला लिए खड़े है और लोग काफी तालियां बजा रहे हैं लोग इंतजार कर रहे हैं कि कभी एक दूसरे के गले में माला डाल डालेंगे. लेकिन इसी समय दूल्हा कुछ ऐसे हरकत कर बैठता है जिससे दुल्हन शर्म से पानी पानी हो जाती है. दअरसल भरी सभा के बीच स्टेज पर दूल्हा दुल्हन से उसकी गाल पर किस करने की जिद करने लगता है और ऐसा नहीं करने पर वरमाला नहीं पहनने की शर्त रख देता है जिसकी बाद दुल्हन को समझ में नहीं आता कि वह करें तो क्या करें.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
काफी देर तक दूल्हा दुल्हन के बीच प्यार भारी नौंकझोक चलती रहती है और लोग इंतजार करते हैं कि कब जयमाला होगी. वहीं अंत में दुल्हन दूल्हे के आगे हार मान जाती है और किस करती है तब जाकर दूल्हा दुल्हन की गले में वरमाला डालता है. दूल्हा दुल्हन के बीच प्यार भरी नोकझोंक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लोग काफी ज्यादा प्यार दे रहे है.
वीडियो को मिल चुके है मिलियन व्यूज
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sheratiwari7229 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.वही वीडियो के कैप्शन में लिखा है, शादी का नया वर्जन. जयमाल तभी पड़ेगा, जब दुल्हन किस करेगी.वीडियो को अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके है.लोग इसको काफी ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट भी कर रहे है.एक में कमेंट करते हुए लिखा दूल्हा थोड़ा नॉटी है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ये हुई न बात. एक और यूजर ने लिखा, बेचारी शरमा गई.
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments