टीएनपी डेस्क: आजकल युवाओं के लिए स्टंट मारना एक ट्रेंड हो गया है. इनके लिए बीच सड़क पर बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए उसका वीडियो बनाना और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड करना एक आम बात हो गई है. लेकिन उनका ये खतरनाक शौक कभी-कभार उन पर ही भारी पड़ जाता है. बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट कर कूल बनने के चक्कर में ये खुद का ही पोपट बना लेते हैं. कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. जहां दो लड़कें खतरनाक स्टंट मारते हैं और फिर खुद का ही पोपट बनवा लेते हैं.

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में दो लड़कें खाली सड़क देख कर स्कूटी पर स्टंट करने लगते हैं. स्कूटी का आगे वाला पहिया उठा कर व्हीली मारने लगते हैं. लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था की उनकी ये हरकतें सीसीटीवी में कैद हो रही है. फिर होना क्या था उनके स्टंट का इनाम देने खुद पुलिस उन तक पहुंच जाती है और फिर स्कूटी के साथ दोनों युवक पुलिस स्टेशन में नजर आते हैं. ऐसे में पुलिस न भी उनके कूल बनने के भूत को उतार दिया. लड़कों के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत की फोटो क्लिक कर उनके स्टंट वीडियो के साथ ‘फ्यू मोमेंट्स लेटर’ (Few Moments Later) लिख कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देती है. जिसके बाद पुलिस का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. 

बता दें कि, यह पूरा मामला बेंगलुरू का है. जहां के ट्रैफिक पुलिस ने स्टंट कर रहे दोनों युवकों को न सिर्फ पकड़ा बल्कि उनकी जरिए दूसरों को सबक भी सीखा दिया. वहीं, बेंगलुरू पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए 30 सेकंड के वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स की मौज करा दी है. इस वीडियो में लड़कों के एक्शन पर पुलिस का इंसटेंट रिएक्शन यूजर्स को मजेदार लगा रहा है.

बेंगलुरू पुलिस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स (X) प्लेटफ़ॉर्म पर @blrcitytraffic के अकाउंट से शेयर किया है. साथ ही इस वीडियो में बेंगलुरू पुलिस ने कैप्शन दिया है कि, ‘बेंगलुरु की सड़कों पर स्टंट और व्हीलिंग करें और एक सावधान कहानी में अभिनय करने का मौका पाएं.’ वहीं, इस वीडियो के पोस्ट होते ही लाखों यूजर्स इसे देख चुके हैं और जमकर कमेन्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, ‘बेंगलुरू ट्रैफिक काफी तेज है, अच्छा सबक सीखाया.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘और निकल गई सारी हीरोगीरी, अब जेल की हवा खाओ.’