टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आधार कार्ड आज हर भारतीय की पहचान का अहम दस्तावेज है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है. सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से लेकर बैंकिंग, मोबाइल कनेक्शन और अन्य सेवाओं तक, आधार कार्ड हर जगह जरूरी हो चुका है. ऐसे में अगर इसमें दर्ज जानकारी गलत हो जाए, तो कई तरह की परेशानियां खड़ी हो सकती हैं.

आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, पता, लिंग और बायोमेट्रिक जैसी अहम जानकारियां होती हैं. इन सभी डिटेल्स में सुधार की एक निश्चित सीमा तय की गई है. खास बात यह है कि जन्म तिथि से जुड़ी जानकारी को केवल एक बार ही अपडेट किया जा सकता है.

अगर आपके आधार कार्ड में जन्म तिथि गलत दर्ज है, तो UIDAI आपको इसे सुधारने का सिर्फ एक मौका देता है. इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपॉइंटमेंट लेना होगा. केंद्र पर आवश्यक दस्तावेज लेकर पहुंचें, अपडेट फॉर्म भरें और मांगी गई डिटेल्स ध्यानपूर्वक दर्ज करें.

इसके बाद आपकी बायोमेट्रिक जानकारी ली जाएगी और अपडेट रिक्वेस्ट सबमिट कर दी जाएगी. आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी, जिसकी मदद से आप अपडेट स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं. कुछ दिनों में आपकी जन्म तिथि सही कर दी जाएगी.

अपडेट पूरा होने के बाद आप UIDAI की वेबसाइट से नया PVC Aadhaar Card ऑर्डर कर सकते हैं. इसकी डिलीवरी कुछ दिनों में आपके घर तक हो जाती है. नया कार्ड मंगाने के लिए ₹50 का शुल्क देना होता है.