टीएनपी डेस्क: लंबे समय से हो रहे इजरायल-हमास युद्ध में कुछ दिनों का विराम लगने वाला है. इजरायल के लगातार बमबारी से अब कुछ दिनों के लिए गाजा के आम लोगों को राहत मिलेगी. जी हां, गाजा के तीन अलग अलग क्षेत्रों में तीन-तीन दिन यानी पूरे 9 दिनों के लिए इजरायल की तरफ से कोई हमला नहीं होगा. पूरे 9 दिन के लिए इजराइल-हमास के बीच गाजा के कुछ इलाकों में सीजफायर पर सहमति बनी है. यानी की इन दिनों में इजरायल की तरफ से कोई भी हमला नहीं होगा इस बात की पुष्टि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) द्वारा की गई है. इस युद्ध विराम की वजह है गाजा के 6 लाख 40 हजार बच्चे. क्योंकि, इन 9 दिनों में गाजा के अलग अलग क्षेत्रों में पोलियो वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा.

तीन अलग-अलग क्षेत्रों पर चलेगा पोलियो टीकाकरण अभियान 

बता दें कि, 25 साल बाद गाजा में पोलियो का पहला केस मिला है. जिसके बाद ही पोलियो वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा रहा है. WHO के अनुसार, यह वैक्सीनेशन ड्राइव का पहला चरण है. जिसमें 1 सितंबर से स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच बच्चों को पोलियो का टीका दिया जाएगा, जिस दौरान सीजफायर रहेगा. यह अभियान पहले सेंट्रल गाजा में शुरू होगा, जहां तीन दिन युद्धविराम रहेगा. इसके बाद तीन दिन दक्षिणी गाजा में और फिर तीन दिन उत्तरी गाजा में वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जाएगी. इस दौरान 6 लाख 40 हजार बच्चों को पोलियो का टीका लगाया जाएगा. साथ ही इस वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान सीजफायर रहेगा.

चार सप्ताह के बाद दूसरे चरण का टीकाकरण  अभियान होगा शुरू 

वहीं, WHO का यह भी कहना है कि, जरूरत पड़ने पर सीजफायर तीन दिन की जगह चार-चार दिन के लिए भी बढ़ाया जा सकता है. साथ ही चार सप्ताह बाद दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा. सभी चरणों में कम से कम 90% कवरेज पोलियो के प्रकोप को रोकने के लिए जरूरी है. दरअसल, 11 महीनों से जारी इस इजरायल-हमास जंग के कारण लाखों बच्चों का पोलियो टीकाकरण नहीं हो पाया है. ऐसे में 23 अगस्त को 25 साल बाद गाजा में एक बच्चे में पोलियो वायरस की पुष्टि की गई थी. जिसके बाद से WHO द्वारा यह अभियान शुरू किया जा रहा है और इस के लिए दोनों पक्षों द्वारा सीजफायर पर सहमती जताई गई है.