रांची(RANCHI): झारखंड सरकार की सबसे बड़ी योजना मंईयां सम्मान की पांचवी किस्त सीएम हेमंत सोरेन 6 दिसंबर को जारी करने वाले हैं. आज नामकुम के खोजा टोली आर्मी ग्राउन्ड में मंईयां के सम्मान में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में चार लाख महिलाएं शामिल होंगी. साथ ही सीएम हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से पांचवी किस्त को जारी करेंगे. इस दिन को सीएम हेमंत यादगार बनाना चाहते हैं. यही वजह है कि पांचवी किस्त के मौके पर भव्य कार्यक्रम है. जिससे यह दिन कोई भूल न पाए.
कई जगहों से कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेगी लाभूक महिलाएं
वहीं, नामकुम में आयोजित इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज राज्य के कोने-कोने से लाभूक महिलाएं रांची पहुंचेगी. सरकार की ओर से चार लाख लाभूक महिलाओं को इस कार्यक्रम में लाने की तैयारी पूर्व से ही की गई थी. मंईयां सम्मान योजना का पूरा कार्यक्रम करीब पांच घंटे तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड की नृत्य संगीत के साथ मांदर-ढोल, ताशे पर स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति पेश कर की जाएगी. इसके बाद 12 बजे हेमंत सोरेन कार्यक्रम में पहुंचेंगे. जिसके बाद सीएम हेमंत सोरेन DBT के जरिए ऑनलाइन कुछ महिलाओं को सांकेतिक रूप से पैसा भेजेंगे. इस दौरान मंच पर विधायक कल्पना सोरेन के अलावा कई मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे.
बता दें कि, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक बड़ी योजना हेमंत सरकार ले कर आई है. इस योजना के तहत शुरुआत में महिलाओं को एक हजार रुपये हर माह दिया गया और बाद में योजना की राशि को बढ़ा कर 2,500 रुपये कर दिया गया. ऐसे में पांचवी किस्त के रूप में सभी लाभूक महिलाओं को 2,500 रुपये भेजे जाएंगे. महिलाओं के खाते में योजना की राशि भेजने की शुरुआत सीएम के आदेश के बाद 28 दिसंबर से ही कर दी गई है. वहीं, अब आज 6 जनवरी को सभी 56 लाख लाभूक महिलाओं के खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे.

Recent Comments