धनबाद(DHANBAD): झारखंड सरकार में तबादलों  का दौर जारी है.  शुक्रवार को कम से कम सात अंचल अधिकारियों को बदल दिया गया है.  सरकार के संयुक्त सचिव के हस्ताक्षर से यह  आदेश जारी किया गया है.  आदेश में कहा गया है वैसे पदाधिकारी जिनके   स्थान पर किसी अन्य का स्थानांतरण, पदस्थापन हो गया है. लेकिन  उनका स्थानांतरण, पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है, वह  राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखंड रांची में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे.  अंचल अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची कुछ इस प्रकार है------