टीएनपी डेस्क: क्या बड़े, क्या बच्चे आजकल हर कोई पढ़ाई के प्रेशर से परेशान हैं. बड़े बच्चों तक तो ठीक है लेकिन अब तो छोटे प्राइमरी स्कूल के बच्चों पर भी पढ़ाई का बोझ बढ़ गया है. स्कूल में मिलने वाले होमवर्क के अलावा अब तो बच्चों को सरप्राइज टेस्ट, मिड टर्म, प्रोजेक्ट, असाइनमेंट और न जाने कितने एग्जाम देने पड़ रहे हैं. ऐसे में छोटे बच्चों का खेलने का समय कम और पढ़ाई में ज्यादा हो रहा है. इन एग्जाम और स्कूल के कामों के कारण बच्चे ज्यादा परेशान रह रहे हैं. ऐसा ही एक बच्चा अपने एग्जाम से परेशान है और सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां कर रहा है. वीडियो के जरिए वह अपनी भड़ास निकाल रहा है. बच्चा रो-रोकर एग्जाम से परेशान होने की बात कर रहा है. बच्चे का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.

एग्जाम पर एग्जाम, एग्जाम पर एग्जाम 

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म हैं जहां कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है. आजकल तो छोटे-छोटे बच्चों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलता है. अब तक आपने बच्चों के काफी वीडियो भी देखें होंगे. लेकिन ये वीडियो कुछ अलग है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बच्चा जोर-जोर से रो रहा है. बच्चे की आंखे पूरी आंसुओं से भरी हुई है. ऐसे में वह अपनी आंखों को पोंछते हुए दुखी मन से कहता है कि, हम बच्चों को भी जिंदगी जीनी हैं न? हमें भी तो जीना है न. लेकिन ये एग्जाम पर एग्जाम, एग्जाम पर एग्जाम हम बच्चों को जीने नहीं दे रहा. लेकिन टेंशन मत लो दोस्तों जब मैं प्रधानमंत्री बनूंगा न तो मैं सारे एग्जाम को बैन कर दूंगा. हालांकि, बच्चे का इतना कहते ही उसके पिता वहां आ जाते हैं और कहते हैं बस कर मैंने एक्टिंग करने को कहा था पर तुम तो एग्जाम के नाम पर सिरियस ही हो जाते हो.

मेरा वो इसी को...

हालांकि, यह वीडियो  स्क्रिप्टेड है लेकिन सोशल मीडिया पर बच्चे का यह वीडियो यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर @avi.rashi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 33 मिलियन लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘वोट तो इसी को मिलेगा.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि, ये बच्चा हर स्टूडेंट की तरफ से कह रहा है. जीतेगा तो यही. तीसरे ने कमेंट कर कहा है कि, ‘क्या बात है..पूरे दिल से एक्टिंग की है.’ तो वहीं चौथे यूजर ने कमेंट कर कहा है कि, ‘मैं तुम्हारे दर्द को समझ सकता हूं.’