टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सोशल मीडिया पर आपने अब तक कई स्टंट वाले वीडियो देखे होंगे. कोई चलती ट्रेन पर स्टंट कर रहा है तो कोई बाइक पर. हालांकि, सड़कों पर बाइक स्टंट तो अब आम बात हो गई है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सुपरमैन बनकर रिक्शा चला रहा है. बिना जान की परवाह किए बगैर डेयरिंग स्टंट कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस शख्स का यह स्टंट काफी वायरल हो रहा है. साथ ही भाईसाहब के इस अंदाज को देख कर हर कोई हैरान है.

लेटकर चलाने लगा रिक्शा 

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टोटो रिक्शे पर कई सारी लकड़ी की पटरियां रखी हुई हैं. टोटो के ऊपर का ढांचा भी हटाया हुआ है. टोटो रिक्शे में जिस तरह से पटरियां रखी हुई हैं वैसे में ड्राइवर के बैठने की जगह भी नहीं है. लेकिन इस ड्राइवर साहब ने रिक्शा चलाने का एक अलग ही तरीका निकाल लिया. वह बैठने की जगह पटरियों पर लेट कर सुपरमैन की तरह रिक्शा चला रहा है. वहीं, सड़क पर लोग उसे ऐसा करता देख हैरान हैं.  

‘भाई ब्रेक कैसे लगाएगा?

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @WhyyArya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में दिया गया है कि, 'रियल हैवी ड्राइवर, भारत में भी उड़ने वाला सुपरमैन मिल गया. वहीं, इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. साथ ही कई यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘भाई ब्रेक कैसे लगाएगा?' दूसरे यूजर ने कमेंट किया है, वाकई काफी ऊंची उड़ान भर रहा है.’ तीसरे ने कमेंट में लिखा है कि, ‘लो भाई मिल गया भारत का रियल सुपरमैन.’ तो वहीं चौथे यूजर ने कमेंट किया है, ‘सुपरमैन बस उड़ना ही भूल गया.’