टीएनपी डेस्क: मुंबई की लोकल ट्रेन शहर की लाइफ लाइन कही जाती है. हर दिन हजारों से अधिक यात्री इस ट्रेन से ट्रैवल करते हैं. ऐसे में कई बार मुंबई की लोकल ट्रेन में अजीबो गरीब घटनाएं देखने को मिलती है. लेकिन इस बीच मुंबई की लोकल ट्रेन से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर मुंबई की लोकल ट्रेन एक बार फिर से काफी चर्चा में है. आईए जानते हैं क्या है वायरल वीडियो में
Mumbai Local Viral Video, naked man in mumbai local train pic.twitter.com/kjTGnnCkyd
— Chinmay jagtap (@Chinmayjagtap18) December 17, 2024
सोशल मीडिया एक्स पर चिन्मय जगताप नाम के यूज़र ने इस वीडियो को शेयर किया है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि मुंबई की लोकल ट्रेन में एक शख़्स बिना कपड़ों के महिला कोच में चढ़ जाता है. शख्स को नग्न अवस्था में देखकर महिलाएं काफी डर जाती हैं और शोर मचाना शुरू कर देती हैं. चूँकि ट्रेन का कोच एसी था जिसके कारण उसका दरवाजा बंद था तो महिलाएं विंडो से इशारा करके लोगों को मदद के लिए हाथ दिखा रही थी. महिलाओं के शोर मचाने के बाद एक लोकल टीटी वहां पहुंचे और नग्न शख्स को खींचकर बाहर किया. जिसके बाद महिलायें शांत हुईं. लेकिन इस घटना के बाद कोच में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई. यह घटना घाटकोपर रेलवे स्टेशन के बताए जा रही है.
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि जब एसी कोच में इस तरह की घटनाएँ हो रहीं तो लोग ज़्यादा पैसा लगाकर क्यों टिकट लेते हैं. तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है शख़्स मानसिक रूप से बीमार हो तभी उसने ऐसे हरकत की.

Recent Comments