टीएनपी डेस्क: कभी-कभी ऐसी चीज देखने को और सुनने को मिलती है जो आश्चर्य में डाल देती है. ऐसा ही आपको यह तस्वीर देखकर भी लगेगा. इस तस्वीर को देखकर तो आप समझ जाएंगे की एक व्यक्ति रेलवे की पटरी पर छतरी लगाकर सो रहा है. इस शख्स को देखकर तो यही लगता है कि या तो इसे नींद बहुत प्यारी है या फिर यह नशे की हालत में है. लेकिन सवाल यह है कि रेलवे ट्रैक पर छतरी लगाकर सोने का क्या मतलब. इस शख्स को इस बात की जरा भी फिक्र नहीं है कि अगर ट्रेन आ गई तो उसका क्या होगा. हुआ भी कुछ ऐसा ही....

 

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला प्रयागराज का है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स रेलवे की पटरी पर बड़े ही आराम से सो रहा है. यहां तक की धूप और बारिश से बचने के लिए उसने छतरी भी लगा रखी है. इतने में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आ जाती है. ट्रेन की आवाज सुनने के बाद भी शख्स की नींद नहीं खुलती है. वह अब भी आराम से सो रहा है. इसी बीच लोको पायलट की नजर शख्स पर पड़ती है और होशियारी दिखाते हुए लोको पायलट कुछ ही दूरी पर ट्रेन को रोक देता है. इसके बाद ट्रेन से उतरकर शख्स को नींद से जगाता है और पटरी से हटने को कहता है. शख्स तुरंत अपना छाता लेकर वहां से चला जाता है. किसी ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

अब इस वीडियो पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कुछ लोग शख्स की जान बचाने के लिए लोको पायलट की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग शख्स का मजाक भी बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कैसे-कैसे लोग पड़े हैं इस दुनिया में . एक ने लिखा कि यमराज इस लोको पायलट को कभी भी दिल से माफ नहीं करेंगे. एक यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं घोड़ा बेचकर सोना. किसी ने लिखा लगता है आत्महत्या करने आया था ट्रेन का इंतजार करते-करते सो गया.