टीएनपी डेस्क: सोशल मीडिया पर रील बनाने का नशा हर किसी के सिर पर चढ़ा हुआ है. इस रील बनाने और फेमस होने के लिए कुछ लोग अपनी क्रियेटीवीटि दिखा रहे हैं तो कुछ लोग अपना मजाक बना रहे हैं. और वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो फेमस होने व हीरो बनने के चक्कर में अपनी जान ही दांव पर लगा देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़के को चलती ट्रेन पर चढ़कर रील बनाने का कीड़ा काटता है. लेकिन कुछ ही देर में ये कीड़ा शांत भी हो जाता है. रील बनाते समय लड़के के साथ ऐसा कुछ खौफनाक हुआ की बेचारा आगे से रील का नाम भी नहीं लेगा.
हीरो बनने के चक्कर में बन आई जान पर बात
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का रील बनाने के लिए चलती ट्रेन की खिड़की से होते हुए ट्रेन की छत पर चढ़ता है. साथ में उसका दोस्त वीडियो शूट कर रहा है. ट्रेन की छत पर चढ़ने के बाद लड़का अपने आप को किसी हीरो से कम नहीं समझता. इसी बीच वह अपने हाथों को हवा में उठा कर खुशी से रील बना रहा था. लेकिन थोड़े ही देर में उसकी ये खुशी दर्द में बदल गई. क्योंकि, रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से लड़के का हाथ टच हो जाता है और उसे करंट लग जाता है. करंट लगते ही लड़का ट्रेन से नीचे गिर जाता है. हालांकि, लड़के की जिंदगी तो बच गई लेकिन वह अस्पताल पहुंच गया. इतना तो तय है कि अब वह कभी भी रील बनाने का नाम नहीं लेगा.
देखिए Reels के चक्कर में जान को दांव पर लगा दिया, खैर जान बच गई !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) December 25, 2024
ट्रेन की छत पर बैठकर रील बना रहा था ,, इलेक्ट्रिक शॉर्ट लगा अब हॉस्पिटल में बैठा रो रहा है !!
वीडियो अंत तक देखे 🤣🤣 #ViralVideo #instagramreels #instagramreel pic.twitter.com/CQpcknisO3
लड़के का वीडियो देख लोगों को आया गुस्सा
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इस वीडियो को @ManojSh28986262 नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में दिया गया है कि, “देखिए रील्स के चक्कर में कैसे जान को दांव पर लगा दिया. खैर जान तो बच गई!!’ इस पोस्ट को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और सभी इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि, रील के चक्कर में रेला गया, खुद तो मरेंगे ही लेकिन दूसरों को भी मारेंगे.’ दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘क्या होगा इस देश का रील के चक्कर में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.’ तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘ऐसे लोगों को तो कभी भी ट्रेन में सफर करने नहीं देना चाहिए.’ चौथे ने कमेंट किया है कि, ‘बहुत गलत हुआ जो बच गया. अब अस्पताल में भी बैठकर रील ही बनाएगा.’

Recent Comments