सहरसा(SAHARSA):बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है.सभी दल के नेता और प्रत्याशी नामांकन कर रहे है इस बिच बिहार के सहरसा जिले से एक चौकाने वाली तस्वीर सामने आई है.जहां महागठबंधन के एक उम्मीदवार अपने आप को भगवान शिव मानकर जलार्पण करवाते हुए नजर आ रहे है.जिसका वीडियो हिंदी में सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे महागठबंधन के उम्मीदवार बैठे हुए है और उनके ऊपर उनके कार्यकर्ता जलार्पण कर रहे है बेलपत्र चढ़ा रहे हैं और भगवान शिव के गीत भी गा रहे है.
आईपी गुप्ता नामांकन करने हेलीकाप्टर से आये
बिहार के सहरसा में पहली बार महागठबंधन के प्रत्याशी आईपी गुप्ता नामांकन करने हेलीकाप्टर से आये.नामांकन के बाद महागठबंधन के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी को बैठाकर दूध गंगाजल से स्नान करवाया और साथ ही साथ बेलपत्र और फूल भी चढ़ाया.जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है महागठबंधन के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी आईपी गुप्ता को नीचे में बैठाकर कोई गैलन में गंगाजल उनके शरीर पर डाल रहा है तो कोई कार्यकर्ता गैलन में भरा हुआ दूध डाल रहा है साथ ही साथ उनके शरीर पर बेलपत्र और फूल चढ़ा रहा है लगता है कोई शिवलिंग पर जल चढ़ा रहा है.
वीडियो वायरल
यह वायरल वीडियो कल का ही बताया जा रहा है.इस वीडियो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर पंडित बासुकी नाथ झा ने बताया कि ये प्रत्याशी हेलीकाप्टर से नामांकन करने आये अगर जीत जाएंगे तो ये आएंगे की नहीं कोई गारंटी नहीं है. गंगाजल से धुलवाना दूध बेलपत्र ,फूल चढ़वाना क्या वो देवता हैं देवता से भी बढ़कर है क्या.बेलपत्र गंगाजल दूध यह महादेव को चढ़ता है महादेव तो है नहीं.ये सनातन धर्म का अपमान है और हिन्दू जाती के लिए कलंक है.हालांकि ये वायरल वीडियो कब का और कहाँ का है यह स्पष्ट नही हो पाया है.

Recent Comments