टीएनपी डेस्क(TNP DESK):दिवाली खुशियों का त्यौहार है जो खुद से ज्यादा दूसरो को खुशियां देने के लिए ही मनाया जाता है. दिवाली में लोग एक दूसरे को मिठाईयां बांटते हैं वहीं तरह-तरह के गिफ्ट देते है.कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी को भी कंपनी की ओर से मिठाईयां और तरह-तरह के गिफ्ट दिए जाते है.हालांकी कुछ कंपनियों के मालिक इतने कंजूस होते हैं कि एक मिठाई का डब्बा भी नहीं देते है लेकिन आज हम इन सब बातों से हटकर एक ऐसे वायरल वीडियो के बारे में बात करने वाले है जिसमे कंपनी की ओर से मिलने वाले गिफ्ट को देखकर कर्मचारियो के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर झलक रही है वही यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

 कर्मचारियों को मिला धमाकेदार दिवाली गिफ्ट 

 बहुत सारी कंपनी अपने कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर मिठाईयां और गिफ्ट देती है ताकि उन्हें काम करने में और ज्यादा उत्साह मिले और ऑफिस में उनका मन लगा रहे.एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसमें कंपनी की ओर से इतने सारे गिफ्ट कर्मचारियों को दिए गए हैं कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.उनके चेहरे से इसकी खुशी साफ झलक रही है.

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो

दरअसल कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे कंपनी की ओर से कर्मचारियों को वीआईपी ब्रांड के ट्रॉली बैग गिफ्ट,तरह-तरह की मिठाइयां और ना जाने कई और चीजें दिया गया.इसका वीडियो बनाकर किसी कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ था.यह वीडियो अभी चर्चा से हटा भी नहीं था कि सोशल मीडिया पर एक और वीडियो अपलोड किया गया जिसे देखकर लोगों की आंखें किस्मत की फटी रह गई.

कंपनी ने कर दी गिफ्ट की बारिश

जहा एक सैनिटरीवेयर कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दिवाली के उपहार के नाम पर बारिश कर दी.जहा हर कर्मचारी को 20 ग्राम की प्योर सिल्वर बार, एक एयर फ्रायर, कॉफी मशीन, प्रीमियम कॉफी, तांबे का दीया, टी कैंडल्स, मिठाइयां और स्किन केयर प्रोडक्ट्स दिया गया.वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @komal_verma नाम की आईडी से शेयर किया गया है.लोकेश वीडियो को काफी ज्यादा प्यार दे रहे है.

हमें तो मिठाई का डब्बा भी नहीं मिला ! 

वीडियो को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. वही इस पर लोग काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.एक ने कॉमेट किया कि अब तो उन्हें कोने में जाकर रोना पड़ेगा क्योंकि उनके ऑफिस से ऐसा कुछ नहीं मिला. वहीं एक यूजर ने लिखा कि उन्हें कॉफी मशीन और चांदी मिली? वाह! बताओ, वहीं किसी ने मजाक में लिखा कि हमें तो मिठाई का डिब्बा भी नहीं मिला और इनके गिफ्ट्स तो खत्म ही नहीं हो रहे.