टीएनपी डेस्क(TNP DESK):इन दिनों झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आलम यह है कि लोग अब घरों में दुबकने को मजबूर हो चुके हैं. शाम होते ही ठंडी बर्फीली हवाएं लोगों की हाड़ कंपा रह रही  है.वहीं रोजाना गिर रहे न्यूनतम तापमान की वजह से ठंड में इजाफा हो रहा है.वहीं आज एक बार फिर झारखंड के मौसम में बड़ा बदलाव होनेवाला है. आज 20 दिसंबर को मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि कुछ जिलों में बारिश होगी.आज झारखंड के कोल्हान के कुछ जिलों और सिमडेगा में बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. वहीं दिन भर बादल छाये रहेंगे जिससे लोगों को दिन भर ठंड और कनकनी से राहत नहीं मिलेगी.

21 दिसंबर से झारखंड में बढ़ेगी ठंड

आपको बतायें कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से आज झारखंड का मौसम बदला हुआ नजर आयेगा.आज दिन भर कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला के साथ सिमडेगा में बादल छाये रहेंगे. वहीं बूंदाबूंदी होने की भी संभावना है. वहीं 21 दिसंबर यानी कल से फिर एक बार झारखंड का मौसम बदलेगा और ठंड में और इजाफा होगा. वहीं इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.कल संथाल परगना कोल्हान और पलामू प्रमंडल के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा.

पिछले कुछ दिनों से कांके का तापमान 3 डिग्री से नीचे चल रहा है

वहीं राजधानी रांची के कुछ इलाके जैसे कांके की बात करें तो यहां पिछले कई दिनों से न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है.वहीं रोजाना झारखंड के कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है, जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है.वहीं मौसम विभाग की ओर से लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी जा रही है.खासकर किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को खास सावधानी की जरुरत है.