टीएनपी(TNP DESK):झारखंड में ठंड का कहर जारी है. वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार उतार चढ़ाव होने की वजह से लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है.मौसम में बदलाव की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ रहा है. सुबह के समय घना कोहरा दिख रहा है, तो वही दिन चढ़ते ही मौसम साफ हो जाता है. मौसम विभाग की माने तो 29 दिसंबर तक राज्य के मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, यानि ऐसे ही मौसम की स्थिति रहेगी.इस दौरान अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पढ़ें आज कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
वहीं आज यानि बुधवार के मौसम की बात की जाए तो आज बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाब की वजह से झारखंड के दक्षिण मध्य जिले में हल्की बारिश के रूप में इसका असर दिखेगा.वहीं इन जिलों में सुबह के समय 29 दिसंबर तक कोहरा छाया रहेगा.जिससे कड़ाके की छाया रहेगा.
आज इन जिलों में बारिश की संभावना
वहीं आज जिन जिलों में बारिश की संभावना है उन जिलों में लातेहार, पलामू, गढ़वा, कोडरमा, लोहरदगा,पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम सरायकेला खरसावां और सिमडेगा जिला शामिल है .आज इन जिलों में आज कहीं कहीं हल्की आंशिक रूप से बारिश देखी जाएगी.

Recent Comments