टीएनपी(TNP DESK):झारखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं. आलम यह है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. वही इसी बीच लोगों को राहत देने वाली खबर सामने आई है. मौसम विभाग की माने तो आज कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है.आईएमडी का कहना है कि आज यानी 6 जनवरी को झारखंड के उत्तर और दक्षिण पूर्वी भागो में घना कोहरा देखने को मिलेगा, वही बाकी के जिलों में मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा.आज कुछ जिलों में आंशिक बादल भी देखने को मिलेंगे.

आज झारखंड के इन 9 जिलों में दिखेगा कोहरा का प्रकोप

 आज राज्य का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आस पास रहने की संभावना जताई गई है.वहीं आनेवाले अगले 2 दिन तक राज्य के न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. वही इसके बाद फिर से पारा गिरेगा और ठंड में इजाफा हो सकता है.आज जिन जिलों में घना कोहरे का प्रकोप देखने को मिलेगा उन जिलों में लातेहार, लोहरदगा, खूंटी,रांची, गुमला, रामगढ़, बोकारो, सिमडेगा और धनबाद जिला शामिल है. इने जिलों में खास तौर पर पर वाहन चलाते समय लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. वरना दुर्घटना हो सकती है.

कुछ जिलों में छाये रहेंगे आंशिक बादल

पिछले 24 घंटे में झारखंड का मौसम की बात की जाए तो राज्य में कहीं कहीं हल्के मध्यम दर्जे का कोहरा देखने को मिला.हालांकि  दिन चढ़ते ही मौसम साफ हो गया. सबसे ज्यादा तापमान चाईबासा में 27.8 डिग्री सेल्सियस तो सबसे कम तापमान रांची के कांके में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.जिससे लोगों का खासा ठंड का एहसास हुआ.