टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जब भी हम किसी के शादी विवाह में गेस्ट बनकर जाते हैं तो दूल्हा दुल्हन को देने के लिए शगुन लेकर जाते है. शगुन में पैसे के साथ गिफ्ट भी हो सकते है लेकिन ज्यादा लोग पैसे देना पसंद करते है.डिजिटल के इस जमाने में कैश लोग काफी ज्यादा कम रखते है. लोगों के फोन में ही आजकल ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स है जिनके बाद कैश की जरूरत नहीं है.ऐसे में मेहमानों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए एक पिता ने शादी में एक बड़ा ही अच्छा रिवाज शुरू किया है जिसकी लोग तारीफ कर रहे है.
खूब हो रही है तारीफ
डिजिटल के इस दौर में लोग कैश काफी कम रखते है मोबाइल से ही सारा काम हो जाता है तो फिर कैसे रखने की जरूरत है क्या है.डिजिटलाइजेशन को एक कदम आगे बढ़ाते हुए एक अंकल ने शादी में बड़ी अच्छी पहल की और मेहमानों से शगुन लेने के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था की.जिसके मेहमानों को शगुन देने में कोई भी परेशान ना हो.वही अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे है.
केरल का है यह वायरल वीडियो
दरअसल यह पूरा नजारा केरल का है जहां एक शादी में दुल्हन के पिता ने शगुन लेने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया और अपनी शर्ट की जेब पर पेटीएम और अन्य पेमेंट ऐप्स का क्यूआर कोड चिपका लिया.जिसको भी शगुन देना था वह ऑनलाइन आकार क्यूआर कोड स्कैन कर रहे थे और शगुन दे रहे थे वही नया तारिका सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.क्यूआर कोड टी-शर्ट पर चिपकाए इस पिता का वीडियो सोशल मीडिया पर लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है.
पिता को देखते ही छूट गई मेहमानों की हंसी
वीडियो में शादी का खूबसूरत सेटअप नजर आता है. कैमरा धीरे-धीरे घूमता हुआ उस मुस्कुराते हुए पिता पर रुकता है जिनकी जेब पर चमकता हुआ QR कोड दिख रहा होता है. जैसे ही मेहमानों को यह नजर आता है, सबके चेहरे पर हंसी आ जाती है. किसी को यह मजाकिया लगता है, तो किसी को बेहद स्मार्ट आइडिया जैसे ही कोई मेहमान उनके पास आता है, वह अपने फोन से QR कोड स्कैन कर शगुन भेज देता है. पिता हर बार मुस्कुराकर सिर हिलाते हैं, मानो कह रहे हों डिजिटल जमाना है, अब लिफाफों की झंझट क्यों!
 
                        .jpg) 
                         
                        
 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments