TNP DESK: दिल्ली में चुनाव जीतने के बाद भाजपा अब बिहार -बंगाल को टारगेट करेगी.  यह  अलग बात है कि बंगाल के  पहले बिहार में चुनाव होगा.  वैसे , बिहार में तो गठबंधन की सरकार में भाजपा शामिल रही है और अभी है भी.  लेकिन बंगाल में उसे अभी तक सफलता नहीं मिली है.  दिल्ली की लड़ाई जीतने के बाद बीजेपी के नेताओं का आत्मविश्वास बढ़ा है.   उनकी नजर बंगाल पर एक बार फिर टिक गई है.  वह चाहते हैं कि बंगाल में भी भाजपा की सरकार बनाकर इतिहास रच दिया जाए.  इसको लेकर अभी से ही माहौल बनाना शुरू कर दिया गया है.  सूत्र बताते हैं कि बंगाल के भाजपा नेता और कार्यकर्ता अभी से ही सोशल मीडिया पर लिखना शुरू कर दिए हैं कि इस बार का लक्ष्य बंगाल.  2026 में बंगाल की बारी.  बात इतनी ही नहीं है, अभी से ही बंगाल में मुद्दे तलाशे  जा रहे है.  

बंगाल में अभी से ही भाजपा तलाशने लगी है मुद्दे 

लोकल भाजपा नेता कहते हैं कि भ्रष्टाचार बंगाल में चुनाव का मुद्दा होगा.  बीजेपी के नेता अभी से ही घोषणा करना शुरू कर दिए है.  इस बीच बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुबेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में आवास योजना के तहत 1,20,000 रुपए दिए जा रहे है.  इन पैसे से घर नहीं खरीदा जा सकता.  भाजपा सत्ता में आई तो आवास योजना के तहत 1,80,000 रुपए दिए जाएंगे.  वहीं जिन लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें सीधे ₹3,00,000 दिए जाएंगे.  बता दें कि भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने चर्चा के दौरान यह माना है कि इस बार दिल्ली में तो संगठन को बूथ  स्तर तक ले जाने में वह सफल रहे.  लेकिन बंगाल में अभी बहुत कुछ करना बाकी है.  वैसे तो बिहार में भी दिल्ली  चुनाव परिणाम से राजद  निश्चित रूप से तनाव में  होगा.  स्थानीय भाजपा नेता कह रहे हैं कि दिल्ली तो  झांकी है, बिहार और बंगाल भी बाकी है.

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव क्या कहते है 
 
 हालांकि बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि दिल्ली चुनाव जीतने का बिहार चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा.  विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि यह  लोकतंत्र की खूबसूरती है.  जनता जिसका  साथ देती है, उसकी सरकार बनती है.  27 साल बाद भाजपा को दिल्ली में सरकार बनाने का मौका मिला है.  इसके लिए भाजपा को  बधाई देता हूं, साथ ही  कहा कि जिस तरह के वायदे दिल्ली की जनता से भारतीय जनता पार्टी ने किया है.  उनको  पूरा करे, उन वादों को जुमलेबाजी में नहीं बदले, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जुमलेबाज़ियों की पार्टी है.  उसे जनता के साथ किए गए वादे को पूरा करना चाहिए.  जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली चुनाव का कितना असर बिहार के चुनाव पर पड़ेगा, इस पर उन्होंने कहा कि बिहार को समझना आसान नहीं है.  बिहार के  लोग  बहुत सोच- समझकर वोट देते हैं और किसी के झांसे में नहीं आते है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो