टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दिवाली को महज 2 से 3 दिन ही बचे है. ऐसे में लोग दिवाली की तैयारियों में जुट गए है. एक तरफ जहां माता लक्ष्मी और गणेश की पूजा की तैयारी हो रही है वहीं लोग घरों के साफ-साफ कर उसको सजा सजने में लगे है. जहां रोशनी से लेकर फूल और ना जाने कई तरह से घरों को सजाया जा रहा है. वहीं पटाखों की बात की जाए तो इसके बिना दिवाली की कल्पना भी नहीं किया जा सकता है. बच्चों में पटाखों का क्रेज सबसे ज्यादा होता है हालांकि बड़े भी इसको फोडते हैं और आनंद लेते हैं लेकिन बच्चों में कुछ ज्यादा ही उत्साह देखने को मिलता है.
अच्छी गुणवत्ता के साथ सस्ता पटाखा
वहीं बात अगर पटाखों की जाए तो इस बार मुर्गा छाप पटाखों की काफी ज्यादा डिमांड मार्केट में देखी जा रही है. इसके पीछे की वजह इसका ब्रांड है क्योंकि यह काफी पुराना ब्रांड है. मुर्गा छाप ब्रांड काफी लोगों के बीच विश्वास का प्रतीक बन गया है क्योंकि इसकी आवाज और गुणवत्ता के साथ कीमत भी काफी पॉकेट फ्रेंडली है. जिसकी वजह से लोग इसको पसंद करते है.चलिए जान लेते है आखिर इस साल मुर्गा छाप पटाखों की डिमांड और क्रेज इतना ज्यादा क्यों बढ़ गया है.
काफ़ी पुराना ब्रांड
वैसे तो बाजार में आपको हजारों तरह की ब्रांड और पटाखे मिल जाएंगे लेकिन बात अगर मुर्गा छाप पटाखों की हो तो फिर बात ही कुछ और है. जब भी आप बाजार में कोई समान खरीदने जाते हैं तो आप पुराने ब्रांड को प्राथमिकता देते है क्योंकि आप पहले से उपयोग कर चुके होते है जिसका बारे में आपको पूरी जानकारी भी होती है. यही वजह होती है आप पुराने ब्रांड के चीज़ों को खरीदते हैं क्योंकि वह आपका विश्वास जीत चूका होता है.मुर्गा छाप पटाखो को लेकर भी कुछ ऐसा ही लोगों की सोच है क्योंकि यह काफी पुराने समय से लोग उपयोग कर कर रहे है और इसमे लोगों का विश्वास पहले से ही जीत रखा है. यही वजह है कि लोग इसको प्रथमिकता दे रहे हैं और जिसकी वजह से इसकी मांग बढ़ चुकी है.
अच्छी क्वालिटी
मुर्गा छाप के पटाखे पिछले कई साल से लोगों के बीच अपनी मौजुदगी दर्ज करा रहा है जिस पर लोगों का विश्वास अब बन चुका है. ये एक पारंपरिक और विश्वनियता का प्रतीक बन चुका है.वही काफी आसान तरीके से अलग-अलग जगहों पर उपलब्ध हो जाता है और उसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है यही वजह हो सकती है कि इसकी मांग काफी ज्यादा है.
धमाकेदार आवाज़
मुर्गा छाप के पटाखे काफी धमाकेदार होते है और इसकी आवाज काफी तेज गूंजती है जिसकी वजह से लोग इसे लेना पसंद करते हैं क्योंकि इसकी वजह से लोगो की दिवाली काफी रोमांचित हो जाती है.
                            
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments