धनबाद (DHANBAD) : गैंग्स ऑफ़ जामताड़ा से छिटककर साइबर अपराधी अब अपनी समानांतर व्यवस्था चला रहे है. दुमका में पकड़या अपराधी इंजीनियर है ,फिर भी साइबर अपराध में संलिप्त है. धनबाद के गोविंदपुर के एक कारोबारी का पहले मोबाइल चुराया गया ,उसके बाद उनके खाते से एक लाख की निकासी कर ली गई. गोविंदपुर के जो कारोबारी साइबर ठगी के शिकार बने हैं, उनका नाम प्रमोद कुमार अग्रवाल बताया गया है. शनिवार सुबह 9:00 बजे गोविंदपुर सब्जी बाजार से सब्जी खरीदते समय उनका मोबाइल चोरी कर लिया गया. उन्होंने इसकी सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी. नया सिम भी ले लिया था, लेकिन उसके बाद रविवार को उनके चोरी गए मोबाइल से लगभग एक लख रुपए की निकासी हो गई है. कारोबारी ने धनबाद साइबर थाना एवं गोविंदपुर पुलिस में इसकी लिखित शिकायत की है. उनका बैंक अकाउंट यूनियन बैंक आफ इंडिया में है. इस बैंक का ऐप उनके मोबाइल में डाउनलोड था. एप से पहले बैंक मोड़ स्थित एक एटीएम से ₹9000 की निकासी की गई. उसके बाद रविवार की सुबह 90 हजार रुपए की निकासी कर ली गई. इधर सेल के अध्यक्ष का फर्जी आईडी बनाकर अधिकारी और कर्मचारियों को ठगने की कोशिश करने की सूचना प्राप्त हुई है.
सेल के अध्यक्ष को भी नहीं छोड़ा साइबर अपराधियों ने
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(सेल ) के अध्यक्ष के नाम का उपयोग कर साइबर अपराधियों ने ठगी का प्रयास शुरू किया. इसकी सूचना जब बोकारो इस्पात लिमिटेड प्रबंधन को हुई तो मैनेजमेंट ने सभी इकाइयों को सचेत कर दिया है. अधिकारी, कर्मचारी और वेंडर को सचेत किया गया है कि अध्यक्ष के नाम से आने वाले किसी भी व्हाट्सएप कॉल या मैसेज से सावधान रहे. सूत्र बताते हैं कि बोकारो स्टील लिमिटेड मैनेजमेंट ने उन लोगों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिए हैं, जो इस फर्जीवाड़े में शामिल होकर ठगी की कोशिश कर रहे है. बताया जाता है कि साइबर अपराधियों ने सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश की फोटो का इस्तेमाल अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर किया था. जिससे लोगों को आसानी से झांसे में लिया जा सके. सूत्र बताते हैं कि इसका खुलासा तब हुआ ,जब दो लोगों को अध्यक्ष से उनके नंबर पर बात करने को कहा गया. मैसेज में अध्यक्ष का फोटो भी था. घटना की गंभीरता को देखते हुए विजिलेंस और इंटेलिजेंस टीम मामले की जांच शुरू कर दी है.
दुमका में गिरफ्तार घनश्याम मंडल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है
इधर, बताया जाता है कि दुमका में गिरफ्तार घनश्याम मंडल दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के दामोडीह गांव का रहने वाला है. उसके साथ अन्य को पुलिस ने अरेस्ट किया है. घनश्याम मंडल के पास से पांच एंड्रॉयड फोन, बजरंग मंडल के पास से दो फोन, हर्ष पांडेय और बिट्टू मंडल के पास से तीन-तीन और प्रशांत के पास से एक एंड्रॉयड फोन बरामद हुए है. हर्ष पांडेय के पास से एक लैपटॉप भी बरामद हुआ है. इन साइबर अपराधियों के एंड्रॉयड फोन में वैसे एप भी मिले हैं, जिनका उपयोग करके वे साइबर अपराध को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने जानकारी दी कि गिरफ्तार अपराधी घनश्याम मंडल बी टेक की पढ़ाई की है और काफी सफाई से साइबर क्राइम को अंजाम देने में सक्षम है.ये साइबर अपराधियों ठगी के अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों के खाते से पैसा उड़ा लेते थे. घनश्याम सहित इन साइबर अपराधियों ने साइबर क्राइम के जरिये करोड़ो की संपत्ति अर्जित की है. इनकी चल-अचल संपत्ति के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments